Jharkhand Naxal News, चतरा, (दीनबंधु): नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीएसपीसी के दो इनामी नक्सली एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप और रोहिणी गंझू ने शुक्रवार को चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के अनुसार, कुणाल के खिलाफ चतरा और पलामू में 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, रोहिणी के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
आइजी के सामने नक्सलियों ने किया सरेंडर
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के सामने दोनों नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसे चतरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नक्सली कुणाल को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया. एसपी की बातों से सहमत होकर नक्सलियों ने हथियार डालने का निर्णय लिया.
Also Read: झारखंड का गौरव बना सरायकेला, इस मामले में बना नंबर- 1, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
नक्सलियों ने 200 जिंदा कारतूस पुलिस के सामने जमा किये
नक्सलियों ने अपने साथ एक एसएलआर, एक सेमी राइफल और लगभग 200 जिंदा कारतूस पुलिस के समक्ष जमा किए. पुलिस ने बताया कि चतरा सहित पूरे झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. पिछले कुछ महीनों में कई अन्य नक्सली भी आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इस आत्मसमर्पण से न केवल पुलिस की सफलता बढ़ी है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है.
Also Read: पतरातू यूनिट-1 का 72 घंटे का ट्रायल सफल, बिजली उत्पादन में अब आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड
The post झारखंड पुलिस की कामयाबी: दो इनामी नक्सली ने 200 जिंदा कारतूस के साथ किया सरेंडर appeared first on Naya Vichar.