जैंतगढ़.
चंपुआ के नेहरू स्टेडियम में क्योंझर जिला स्तरीय स्कूल फुटबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सभी 13 प्रखंडों से कुल 882 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी पूर्ण चंद्र बरिहा थे. इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, चंपुआ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रमेश प्रधान और संसद प्रतिनिधि नीलमणि महानता सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत बेहरा, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण बेहरा और सेवानिवृत्त स्पोर्ट्स शिक्षक राघव मुदुली ने किया.
अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रात्साहित किया
अतिथियों ने स्पोर्ट्स महोत्सव का ध्वज फहराया, मशाल जलाई और भाग लेने वाले छात्रों को संबोधित कर प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों की टीमों ने फुटबॉल और खो-खो मुकाबलों में हिस्सा लिया. शुक्रवार को आयोजित समापन समारोह में चंपुआ प्रखंड सहायक शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र नायक, सुमित्रा त्रिपाठी, एडीईओ श्रीकांत बेहरा, चंपुआ गर्ल्स नोडल हाई स्कूल की प्रधानाचार्य सिमल नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनाराम मुर्मू और प्रखंड क्रीड़ा सचिव प्रकाश बेज शामिल हुए. इस दौरान विजेता प्रखंडों को पुरस्कार वितरित किए गए. बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में तेलकोई प्रखंड विजेता और घासीपुरा प्रखंड उपविजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में जोड़ा प्रखंड ने प्रथम स्थान तथा हरिचंदनपुर प्रखंड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की श्रेणी में चंपुआ प्रखंड विजेता रहा, जबकि समान आयु वर्ग के लड़कों की श्रेणी में तेलकोई प्रखंड ने जीत दर्ज की. 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कों में झुमपुरा प्रखंड की टीम विजेता बनी. ये सभी विजेता टीमें आगामी राज्य स्तरीय स्पोर्ट्सकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : बालक में तेलकोई व बालिका में जोड़ा अव्वल appeared first on Naya Vichar.