मझगांव.
मझगांव की नयागांव पंचायत के प्रावि डेलगापाड़ा परिसर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को दो दिवसीय विद्यालय विकास योजना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. अस्पायर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नयागामव पंचायत की प्राथमिक विद्यालय बाईगुटु, प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन, प्राथमिक विद्यालय डेलगापाड़ा के 34 एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. प्रशिक्षक एम चिश्ती व जमादार हेंब्रम द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति का दायित्व क्या है, विद्यालय प्रबंधन समिति की आवश्यकता क्यों है, बच्चों का अधिकार क्यों सुनिश्चित होना चाहियो, बाल मजदूरी और बाल विवाह से समाज में क्या प्रभाव पड़ता है, शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए हम क्या कर सकते हैं, पंचायत के सभी विद्यालय को आदर्श विद्यालय कैसे बनाएं, विद्यालय विकास योजना कैसे तैयार होता है आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर नारायण मूर्ति, लक्ष्मण हेंब्रम, भानुप्रिया पान, शीलावती चातार व रामसिंह हेंब्रम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : नयागांव पंचायत के डेलगापाड़ा के 34 एसएमसी सदस्यों को मिला प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.