भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक के समीप गुरुवार की शाम एक अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से घायल एक स्त्री की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मृतका के परिजनों को मिलते ही घर मृतका के घर पर कोहराम मच गया. मृतका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के वफापुर बांथु गांव निवासी स्व रामदेव ठाकुर की 48 वर्षीय पत्नी वीणा देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष भगवानपुर सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुरुवार की शाम वीणा देवी भगवानपुर बाजार से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के अड्डा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन से ठोकर स्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए, हालांकि जब तक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिय एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल स्त्री को आनन-फानन में सीएचसी भगवानपुर ले जाया गया. जहां घायल स्त्री की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना पाकर घायल स्त्री के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. स्त्री की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया..जहां शुक्रवार को पीएएमसीएच में इलाज के दौरान स्त्री की मौत हो गयी. स्त्री की मौत की सूचना मृतका के घर पर मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों स्त्री के शव को पीएमसीएच से बीना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर पहुंचे और घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. सड़क हादसे में घायल स्त्री की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत appeared first on Naya Vichar.