कोलकाता. ऑनलाइन निवेश के झांसे में करीब 13 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में लालबाजार पुलिस के एंटी फ्रॉड विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान रणधीर बंद्योपाध्याय और तुषार साव के रूप में हुई है. बताया गया है कि रणधीर बंद्योपाध्याय एक बैंक का कर्मचारी है. सूत्रों के अनुसार, न्यू मार्केट थाने में पीड़ित की शिकायत दर्ज कराने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी. शुक्रवार को दोनों आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. पीड़ित के वकील फजले अहमद खान ने कहा कि उनके मुवक्किल को शराब बनाने वाली कंपनी में निवेश करने पर असामान्य रूप से अधिक रिटर्न देने का वादा किया गया था. हालांकि, न तो रिटर्न मिला और न ही निवेश की राशि वापस हुई. प्रशासनी वकील अरूप चक्रवर्ती ने अदालत में आरोपियों की पुलिस हिरासत की मांग की.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ठगी के सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 13 करोड़ की ठगी appeared first on Naya Vichar.