कोलकाता. कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इंटाली थानाक्षेत्र में स्थित राधानाथ चौधरी रोड में स्थित एक अवैध कॉल सेंटर में छापामारी करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों में दिलीप कुमार घोष (31), शांतनु मंडल (30) एवं महेश दास (25) हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के लगभग 550 सिमकार्ड जब्त किये हैं. इसके साथ ही गिरोह के पास से पांच मोबाइल फोन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें समाचार मिली थी कि एक गिरोह विभिन्न विदेशी नागरिकों को फोन कर उन्हें लुभावने प्रलोभन देकर मोटी रकम ठग रहा है. इस जानकारी के बाद ही गुरुवार देर रात को लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस को साथ लेकर इंटाली थानाक्षेत्र के राधानाथ चौधरी रोड में स्थित एक ठिकाने पर छापामारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अवैध कॉल सेंटर गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गये appeared first on Naya Vichar.