त्योहार को देखते हुए श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों के िलए मेट्रो की पहल
संवाददाता, कोलकाता20 अक्तूबर को दीपावली के साथ ही राज्य में कालीपूजा है. ऐसे में कोलकाता मेट्रो रेलवे दक्षिणेश्वर और कालीघाट मंदिरों के दर्शन व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अप और डाउन दिशाओं में विशेष मेट्रो ट्रेनों के परिचालन की योजना है. 20 अक्तूबर को ब्लू लाइन में 144 मेट्रो का परिचालन होगा, इसमें 72 अप और 72 डाउन डायरेक्शन में चलेंगी. ग्रीन लाइन में 126 मेट्रो, येलो लाइन में 52, जोका से माझेरहाट तक पर्पल लाइन में 44 मेट्रो सेवा चलेंगी. इसके साथ ही ऑरेंज लाइन 40 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा. इस दिन ब्लू लाइन पहली मेट्रो नोआपाड़ा से शहीद खुदीराम तक सुबह 7:54 बजे, सुबह 8:00 बजे शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर व सुबह 8:00 बजे महानायक उत्तम कुमार से दक्षिणेश्वर और सुबह 8:00 बजे दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम के लिए रवाना होगी. अंतिम मेट्रो रात 10:51 बजे दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम और रात 11:00 बजे शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर के लिए रवाना होगी. ग्रीन लाइन (इस्ट-वेस्ट मेट्रो) में हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर पांच के लिए सुबह 6:30 बजे, साल्ट लेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान के लिए सुबह 6:32 बजे पहली मेट्रो रवाना होगी जबकि अंतिम मेट्रो हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर पांच के लिए रात 9:45 बजे और साल्टलेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान के लिए रात 9:47 बजे रवाना होगी. जोका से माझेरहाट तक पर्पल लाइन में पहली मेट्रो सुबह 6:50 बजे के बजाय सुबह 10:00 बजे जोका स्टेशन से और माझेरहाट स्टेशन से सुबह 7.15 बजे के बजाय सुबह 10:24 बजे रवाना होगी.
इसी तरह से जोका स्टेशन से अंतिम मेट्रो रात 8.36 बजे के बजाय शाम 5.28 बजे और माझेरहाट से रात 8.57 बजे के बजाय शाम 5.49 बजे रवाना होगी. येलो लाइन नोआपाड़ा से जय हिंद विमान बंदर के लिए सुबह 10:00 बजे, जय हिंद विमान बंदर से नोआपाड़ा के लिए सुबह 10.22 बजे पहली मेट्रो रवाना होगी, जबकि अंतिम मेट्रो नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर के लिए साम 5:34 बजे और जय हिंद विमानबंदर से नोआपाड़ा के लिए सांय 5:54 बजे रवाना होगी.
सॉल्टलेक सेक्टर पांच मेट्रो स्टेशन पर दो नये स्मार्ट गेट किये गये इंस्टॉल
कोलकाता. मेट्रो उपयोगकर्ताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए सॉल्टलेक सेक्टर पांच मेट्रो स्टेशन पर दो और एएफसी-पीसी (स्वचालित किराया संग्रहण-यात्री नियंत्रण) स्मार्ट गेट इंस्टॉल किये गये हैं. इन नये गेटों से ग्रीन लाइन के यात्रियों को भुगतान वाले क्षेत्र से सीधे भुगतान रहित क्षेत्र में जाने की सुविधा मिलेगी. तकनीकी रूप से फास्ट और स्मार्ट तरीके से कार्य करने वाले इन डिजिटल गेटों से यात्रियों का सुचारू और निर्बाध आवागमन संभव होगा. सॉल्टलेक सेक्टर पांच मेट्रो स्टेशन पर अब कुल 13 स्मार्ट गेट हो गये हैं. इन 13 गेटों में से पांच गेट विशेष रूप से प्रवेश के लिए, छह गेट विशेष रूप से निकास के लिए और दो गेट द्वि-दिशात्मक हैं. यह स्मार्ट गेट टोकन, स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड-आधारित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रवेश और निकास दोनों की सुविधा प्रदान करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कालीपूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जायेगी विशेष मेट्रो appeared first on Naya Vichar.