आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
संवाददाता, कोलकाताअपने दोस्त के साथ बाइक पर घूमने गयी रिया सोनकर नामक एक युवती की रहस्यमय हालत में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिवार ने आरोपी अंकित मिश्रा के खिलाफ हेस्टिंग्स थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, अंकित ने बताया कि गुरुवार रात बड़ाबाजार इलाके से बाइक पर निकली रिया हेस्टिंग्स इलाके में सड़क हादसे का शिकार हो गयी. लहूलुहान अवस्था में युवती को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवती के घरवालों को घटना की जानकारी दी गयी. उधर, मृतका के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या युवती की मौत वास्तव में सड़क हादसे में हुई या युवक की योजना के तहत यह घटना हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल पायेगा. आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. वहीं, मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दोस्त के साथ घूमने निकली युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत appeared first on Naya Vichar.