Dhanteras 2025 Panchang, Shubh Muhurat: धनतेरस या धन त्रयोदशी इस साल आज 18 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन विशेष रूप से भगवान कुबेर, भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा यमराज की पूजा भी की जाती है. यह दिन खासतौर से सोना, चांदी, बर्तन और अन्य धातु की चीजें खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज धनतेरस की खरीदारी का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर खरीदारी शुभ मुहूर्त
धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्रयोदशी तिथि आज दोपहर 1:20 बजे से शुरू होकर कल दोपहर 1:54 बजे तक रहेगी. इस समय धनतेरस मनाना अत्यंत शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ समय
सोना, चांदी, बर्तन या आभूषण खरीदने का समय भी खास माना जाता है. दोपहर में 2:21 बजे से 3:52 बजे तक और शाम में 6:30 बजे से रात 8:56 बजे तक खरीदारी करना शुभ है.
इसके अलावा अन्य मुहूर्त भी लाभकारी हैं:
- अमृत काल: सुबह 8:50 से 10:33 बजे तक
- अभिजित मुहूर्त: दोपहर 12:01 से 12:48 बजे तक
- लाभ उन्नति चौघड़िया: दोपहर 1:51 से 3:18 बजे तक
धनतेरस पूजा विधि
धन्वंतरि की पूजा प्रदोष काल में घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मूर्ति रखकर करें. दीपक जलाएं, धूप, फूल, अक्षत, हल्दी और कुमकुम अर्पित करें. इसके साथ “ॐ धन्वंतराये नमः” मंत्र का जप करें.
ये भी पढ़ें: परिवार और दोस्तों को यहां से भेजें धनतेरस की हार्दिक बधाई
लग्न अनुसार पूजा समय
- वृष लग्न: शाम 6:59 से रात 8:56 बजे तक
- सिंह लग्न: देर रात 1:27 से अगले दिन तड़के 3:41 बजे तक
- धनतेरस के दिन इन शुभ मुहूर्त और पूजा विधियों का पालन करने से धन, स्वास्थ्य और समृद्धि बढ़ती है और घर में खुशहाली आती है.
The post Dhanteras 2025 Panchang, Shubh Muhurat: धनतेरस की खरीदारी करने से पहले यहां से जानें शॉपिंग का शुभ समय, देखें आज का अमृत काल appeared first on Naya Vichar.