Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1198 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. इस दौरान नेतृत्व से लेकर कला जगत तक के कई बड़े नामों ने चुनावी रणभूमि में उतरने की औपचारिक शुरुआत की.
सबसे अधिक चर्चा उन चेहरों की रही जो पहली बार सियासी मैदान में कदम रख रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने छपरा से नामांकन किया तो लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मधुबनी जिले की अलीनगर सीट से पर्चा भरा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान से , सम्राट चौधरी तारापुर, तेजस्वी राघोपुर से और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से नामांकन दाखिल किया.
Bihar Vidhansabha Election 2025: पहले चरण में 1198 उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी, खेसारी, मैथिली, सम्राट से लेकर तेजस्वी तक मैदान में.#Bihar #BiharElection #biharvidhansabhaelection2025 #prabhatkhabar #TejashwiYadav #SamratChaudhary #KhesariLalYadav pic.twitter.com/ElAFEntEpq
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 18, 2025
ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि मिश्र जाले से लड़ रहे चुनाव
इसी तरह, कांग्रेस की ओर से ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि मिश्र ने जाले से मैदान संभाला है. तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी.के. रवि ने रोसड़ा (सु) से, जबकि बिजेंद्र चौधरी ने मुजफ्फरपुर से अपनी दावेदारी पेश की. भाकपा ने इस चरण में तीन सीटों- राजापाकड़, बिहारशरीफ और रोसड़ा पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने दो सीटों (मांझी और हायाघाट) से अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.
महनार विधानसभा से 20 लोगों ने किया नॉमिनेशन
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में महनार विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जबकि कुचायकोट में सबसे कम आठ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सहरसा में 12, सिमरी बख्तियारपुर में 17, महिषी में 17, मुजफ्फरपुर के बैकुंठपुर में 16, बरौली में 18, गोपालगंज में 12, कुचायकोट में आठ, भोरे में सात, हथुआ में 11, एकमा में 10, मांझी में 15, बनियापुर में 11, तरैया में 14, मढ़ौरा में 13, छपरा में 16, गड़खा में 16, अमनौर में 15, परसा में 12, सोनपुर में 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए.
जहां से तेजस्वी लड़ रहे चुनाव वहां 17 लोगों ने भरा पर्चा
वैशाली जिले में लालगंज से 14, वैशाली से 18, महुआ से 19, राजापाकड़ से 14, राघोपुर से 17, महनार से 20 और पातेपुर से 11 नामांकन हुए. समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में 12, वारिसनगर में 16, समस्तीपुर में 16, उजियारपुर में 17, मोरवा में 11, सरायरंजन में 13, मोहिउद्दीननगर में 14, विभूतिपुर में 14, हसनपुर में 15 नामांकन दर्ज किए गए. बेगूसराय जिले के मटिहानी में नौ, साहेबपुर कमाल में 15 और बेगूसराय सीट पर 17 नामांकन हुए.
दूसरे चरण के 20 जिलों की 122 सीटों पर भी नामांकन जारी है. पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्तूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तय की गई है.
Also Read: Bihar Election 2025: भाजपा में चरम पर पहुंचा असंतोष, टिकट की उम्मीद लगाए कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास
The post Bihar Election 2025: पहले चरण में 1198 उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी, खेसारी, मैथिली, सम्राट से लेकर तेजस्वी तक मैदान में appeared first on Naya Vichar.