Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए हो या फिर महागठबंधन, सीटों के बंटवारे को लेकर जमकर माथापच्ची हुई. लेकिन, इस बीच जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार को बड़ा फायदा हुआ. यूं कहें तो उनके परिवार की लॉटरी ही लग गई. दरअसल, पूर्व सांसद अरुण कुमार के परिवार से तीन लोगों को टिकट दिया गया.
बेटा, भाई और भतीजे को मिला टिकट
अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज, भाई अनिल कुमार और भतीजे रोमित कुमार को टिकट दिया गया है. ऋतुराज कुमार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से टिकट दिया गया. ऋतुराज जहानाबाद जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार को हम पार्टी से टिकट दिया गया. वे टिकारी सीट से चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो, अनिल कुमार चार बार से विधायक रहे हैं. इसके अलावा अरुण कुमार के भतीजे रोमित कुमार को भी मांझी की पार्टी हम से ही टिकट दिया गया. रोमित कुमार अतरी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
चार बार विधायक रहे हैं अनिल कुमार
इस तरह से जहानाबाद की तीन सीटों के प्रत्याशी एक ही परिवार से हैं. दरअसल, अरुण कुमार खुद एक बार जेडीयू और दूसरी बार उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) से सांसद रहे हैं. इसके अलावा उनके भाई अनिल कुमार की बात करें तो, 2005 में वो कोंच सीट से फरवरी में लोजपा और अक्टूबर में जेडीयू से जीते थे. इसके बाद टिकारी का पहला चुनाव परिसीमन के बाद 2010 में हुआ था, इस चुनाव में भी वे जीतें. 2015 का चुनाव वे हार गये थे. लेकिन, 2020 के चुनाव में फिर उनकी वापसी हुई और हम के टिकट पर टिकारी सीट पर जीत हासिल की.
बेटा पहली बार चुनाव में, भतीजे ने भी किया नामांकन
जानकारी के मुताबिक, अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज का यह पहला चुनाव होगा. इसके अलावा भतीजे रोमित कुमार की बात करें तो, हम पार्टी के सांसद प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. अतरी सीट से रोमित ने नामांकन दाखिल किया है. इस तरह से तीनों के चुनाव में उतरने के बाद चर्चा तेज हो गई है. जीत को लेकर भी कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है.
Also Read: चिराग के 17 उम्मीदवार को राजद, 4 को लेफ्ट और 2 को कांग्रेस उम्मीदवार देंगे टक्कर, देखिये सीटों के नाम
The post Bihar Election 2025: बिहार के इस पूर्व सांसद के परिवार की लगी लॉटरी, बेटा-भाई और भतीजा तीनों चुनावी मैदान में appeared first on Naya Vichar.