Best Career Options After CSE: आज के समय में युवाओं के पास जॉब के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं, खासकर अगर आपने कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रखा है तो आपको बहुत अच्छी-अच्छी नौकरी मिल सकती है. साथ ही आपके पास आगे पढ़ने और रिसर्च करने का भी ऑप्शन रहता है. अगर आप भी CSE कर रहे हैं या भविष्य में कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो यहां आपको CSE के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन (Best Career Options) के बारे में बताएंगे.
Best Career Options After CSE: इन फील्ड को चुनकर कमा सकते हैं लाखों
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) आज के समय का सबसे फेमस और डिमांड वाला कोर्स है. इस क्षेत्र से IIT या NIT जैसे फेमस संस्थानों से बीटेक करने वाले छात्रों को करोड़ों के पैके मिल रहे हैं. अगर आप भी CSE के बाद करियर ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो यहां देखें. यहां हम आपको ऐसे फील्ड के बारे में बताएंगे, जहां लाखों की कमाई होती है.
उच्च शिक्षा का प्लान बनाएं (Plan For Higher Education)
बीटेक के बाद छात्र M.Tech या Ph.D. की पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि, इसके GATE परीक्षा पास करना जरूरी है. गेट एक तरह का एंट्रेस एग्जाम है, जिसे पास करने के बाद एमटेक और पीएचडी में एडमिशन मिलता है.
मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं (MBA Course)
कई छात्र BTech करने के बाद मैनेजमेंट में करियर बनाते हैं. आजकल तो इसका ट्रेंड चला है. MBA या PGDM की काफी डिमांड है. इन कोर्स को करने के बाद लाखों का पैकेज मिलता है.
टेक्निकल करियर के टॉप फील्ड्स (Technical Field)
वहीं CSE करने के बाद आप टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. कंप्यूटर साइंस के छात्र के पास काफी ऑप्शन होते हैं. इनमें डेटा साइंस और एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग इंजीनियर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट आदि शामिल हैं. इन फील्ड में काम करने वालों की सैलरी लाखों में होती है. इस तरह के इंजीनियर की सैलरी करीब 15-20 लाख प्रति महीने होती है.
प्रशासनी नौकरी (Sarkari Naukri)
बीटेक इन सीएसई के बाद छात्र UPSC, SSC, बैंकिंग और रक्षा सेवाओं जैसी प्रशासनी परीक्षाओं (Sarkari Exams) के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को इन क्षेत्रों में बेहतरीन सैलरी और जॉब सिक्योरिटी के साथ सम्मानजनक पद मिलते हैं.
खुद का स्टार्टअप (Run a Startup)
अगर छात्र नए विचारों और नवाचार के शौकीन हैं, तो स्टार्टअप शुरू करना भी शानदार विकल्प है. इससे न केवल वे अपने लिए करियर बना सकते हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं. IIT या NIT से पास छात्रों को स्टार्टअप के लिए बैंकों से फंडिंग आसानी से मिल जाती है.
नैनोटेक्नोलॉजी में भविष्य (Nanotechnology Career)
बीटेक के बाद छात्र नैनोटेक्नोलॉजी में एमटेक कर सकते हैं. इस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में बेहतरीन अवसर हैं. यह उभरता हुआ क्षेत्र है, जहां रिसर्च और इनोवेशन की मांग है.
साइबर सिक्योरिटी का बढ़ता करियर (Cyber Secuirty Career)
इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है, जिससे साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों (Cyber Security Expert) की मांग लगातार बढ़ रही है. यह फील्ड अब सबसे अधिक वेतन देने वाले प्रोफेशन में गिना जाता है.
एमटेक इन कंप्यूटर साइंस (MTech After BTech)
बीटेक के बाद एमटेक इन कंप्यूटर साइंस (MTech In Computer Science) करना भी अच्छा ऑप्शन है. इस कोर्स में एंड्रॉइड प्रोग्रामिंग, डेटा साइंस और वेब एनालिटिक्स जैसे सब्जेक्ट्स की गहरी जानकारी दी जाती है. एमटेक ग्रेजुएट्स को अक्सर करोड़ों के पैकेज तक मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें- वकालत की राह में बढ़ाएं रफ्तार, घर बैठे करें ऑनलाइन लॉ सर्टिफिकेट कोर्स
The post कंप्यूटर साइंस से BTech के बाद टॉप 8 करियर ऑप्शन, छप्पर फाड़ होगी कमाई appeared first on Naya Vichar.