शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स माने जाते हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है और उनके नाम कई सुपरहिट्स है. बॉलीवुड के तीनों खान आखिरी बार साथ में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में नजर आए थे. अब एक बार फिर से ये तीनों खान साथ में नजर आए है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर, संजीव कुमार का सॉन्ग “ओ रे ताल मिले नदी के जल में” गाते दिख रहे हैं. किंग खान और भाईजान उन्हें चियर करते दिखे.
शाहरुख खान की आमिर और सलमान ने की तारीफ
दरअसल शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान रियाद के जॉय फोरम में साथ में नजर आए. शो के कुछ वीडियोज सामने आए है. एक वीडियो में सलमान खान, शाहरुख खान की तारीफ करते दिख रहे हैं. सलमान कहते हैं, ”आमिर फिल्मी बैकग्राउंड से है, मैं फिल्मी बैकग्राउंड से हूं, लेकिन यहां मौजूद ये इंसान (शाहरुख खान) फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है, वह दिल्ली से आया है.” इसपर किंग खान कहते हैं, ”सलमान मुझे माफ करना, मैं भी एक फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. सलमान का परिवार मेरा परिवार है और आमिर की फैमिली भी मेरी फैमिली है.” इसपर आमिर तुरंत कहते हैं, “अब आपको पता चल गया कि शाहरुख एक स्टार क्यों हैं.”
आमिर खान ने गाया ये गाना
एक और वीडियो में आमिर खान स्टेज पर फिल्म अनोखी रात “ओ रे ताल मिले नदी के जल में” गाते दिख रहे हैं. उन्हें गाते देख शाहरुख खान और आमिर खान अपना हाथ उठाकर उन्हें चियर करते हैं. आमिर जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते है सलमान और किंग खान उनका हौसला बढ़ा रहे है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, तीनों खान दी दोस्ती कमाल की है. एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड के तीनों खान साथ में. एक यूजर ने लिखा, ये दोस्ती नहीं टूटेगी.
यह भी पढ़ें- KBC 17 के मंच पर गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’, ऋषभ शेट्टी ने इस तरह बनाया अमिताभ बच्चन को अपना दीवाना, VIDEO
The post शाहरुख-सलमान ने आमिर के सुरों पर किया डांस, किंग खान बोले- तुम दोनों का परिवार मेरा परिवार appeared first on Naya Vichar.