Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले फेज का नामांकन 17 अक्टूबर को खत्म हो गया. इस बार चुनाव में कई भोजपुरी सितारे भाग्य आजमा रहे हैं, उन्हीं में से एक हैं सीमा सिंह. मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर वे चुनावी मैदान में उतरी हैं. नामांकन के दौरान उन्होंने अपने एजुकेशन और संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी दी, जिसे जानकर कहीं ना कहीं हैरानी हुई.
सिर्फ 9वीं पास हैं सीमा सिंह
हलफनामे के मुताबिक, सीमा सिंह सिर्फ 9वीं पास हैं लेकिन इसके बावजूद वे लाखों की संपत्ति की मालकिन हैं. साल 1999 में ठाणे (महाराष्ट्र) के द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल से उन्होंने 9वीं पास की. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई. भोजपुरी में नाम कमाने के बाद अब सियासत में भी वे भाग्य आजमा रहीं हैं.
गहने और नगद की जानकारी
नामांकन के दौरान दी गई जानकारी के मुताबिक, सीमा सिंह के पास सोने के गहने के साथ 22 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति है. उनके पास 6 लाख रुपये की चल संपत्ति और 26 लाख 25 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है. यह भी उनकी तरफ से बताया गया कि 2 लाख 9 हजार रुपये उनके पास नगद भी है.
पति ने भी दिया संपत्ति का ब्यौरा
सीमा सिंह के नामांकन के दौरान उनके पति सौरभ कुमार ने भी संपत्ति की जानकारी दी. उनके पास टोटल 32 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. सीमा सिंह और उनके पति दोनों को मिलाकर उनकी संपत्ति लगभग 58 लाख रुपये है. सीमा सिंह भोजपुरी के बाद अब सियासत में एंट्री ले चुकीं हैं. मढौरा विधानसभा की जनता उन्हें कितना-क्या सपोर्ट करती हैं, यह देखना होगा.
सियासत के जरिये लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश
मालूम हो, सीमा सिंह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय और आइटम सॉन्ग से लोगों का दिल जीतने के बाद अब सियासत के जरिये भी लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश में हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता के कारण मढ़ौरा सीट से उनकी दावेदारी कहीं ना कहीं मजबूत मानी जा रही है.
Also Read: Bihar Election 2025: जिस बाहुबली नेता को नहीं मिली थी राबड़ी आवास में एंट्री, उन्हीं की पत्नी को तेजस्वी ने दिया इस सीट से टिकट
The post Bihar Election 2025: भोजपुरी की आइटम गर्ल सीमा सिंह सिर्फ 9वीं पास, लाखों की संपत्ति की मालकिन अब चुनावी अखाड़े में appeared first on Naya Vichar.