Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले फेज का नामांकन खत्म हो चुका है, लेकिन अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर दरार गहराती दिख रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर राजद, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी में ऐसी खींचतान मची कि सवाल उठने लगा है कि क्या महागठबंधन वाकई टूट गया है? वैशाली और लालगंज समेत 9 ऐसी सीटें हैं जहां महागठबंधन के घटक दलों के बीच ही मुकाबला होता दिख रहा है. दो सीटों पर तो राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं.
सीट – सीपीआई- कांग्रेस- राजद- वीआईपी
- बछवाड़ा- अवधेश राय- शिवप्रकाश- 0-0
- रोसड़ा- लक्ष्मण पासवान- ब्रजकिशोर रवि-0-0
- कुटुम्बा-0-राजेश राम-सुरेश पासवान-0
- राजापाकर-मोहित- प्रतिमा दास-0-0
- वैशाली-0- संजीव- अजय-0
- लालगंज-0- आदित्य-शिवानी-0
- बिहारशरीफ-दीपप्रकाश- उमर खान-0-0
- तारापुर-0-0-अरुण- सकल
- कहलगांव-0- प्रवीण कुशवाहा-रजनीश यादव-0
कई सीटों पर आपस में ही लड़ने उतरे
महागठबंधन में बिना सीट शेयरिंग की घोषणा के ही फर्स्ट फेज में 121 सीटों पर 125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 121 में राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, लेफ्ट ने 21, वीआईपी ने 6 और आईआईपी ने 2 सीटों पर नामांकन भर दिया है. फर्स्ट फेज के नामांकन में चार सीटें ऐसी हैं जहां गठबंधन के प्रत्याशी ही आमने-सामने हैं. दोनों फेज की बात करें तो 9 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां एक दूसरे के आमने-समाने लड़ रही हैं.
कांग्रेस की सीट पर राजद ने उतारे उम्मीदवार
महागठबंधन के अंदर घटक दलों के बीच रिश्तों में आयी दरार का आलम यह है कि राजद ने तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है. कांग्रेस की हॉट सीट कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम उम्मीदवार हैं. इसी सीट पर राजद ने अपने नेता सुरेश पासवान को मैदान में उतारने का फैसला किया. इसी तरह वैशाली में कांग्रेस के संजीव कुमार और राजद के अजय कुशवाहा ने नामांकन किया है, जबकि लालगंज में राजद से शिवानी शुक्ला और कांग्रेस से आदित्य कुमार राजा के बीच सीधी टक्कर है.
घटक दलों के बीच ही लड़ाई
घटक दलों के बीच जिन सीटों पर मुकाबला होता दिख रहा है उनमें बछवाड़ा सीट हैं, जहां से सीपीआई ने अवधेश कुमार को तो कांग्रेस ने शिव प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. बिहार शरीफ सीट पर भी कांग्रेस और सीपीआई आमने सामने हैं. यहां से सीपीआई ने दीपक प्रकाश को तो कांग्रेस ने उमर खान को सिंबल दे दिया है. रोसड़ा सीट पर भी लड़ाई आपास में ही है. यहां से सीपीआई ने लक्ष्मण पासवान को तो कांग्रेस ने ब्रजकिशोर को उम्मीदवार बनाया है. वैशाली के राजापाकर में भी सीपीआई और कांग्रेस आमने-सामने हो गयी है. सीपीआई से मोहित पासवान हैं तो कांग्रेस से प्रतिमा दास ने नामांकन कर दिया है.
राजद की सीट पर सहनी का दावा
तेजस्वी और मुकेश सहनी के बीच भी मामला सुलझा हुआ नहीं कहा जा सकता है. तारापुर सीट पर कौन लड़ेगा इसको लेकर महागठबंधन में तस्वीर साफ नहीं है. यहां राजद और वीआईपी दोनों ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये हैं. तारापुर से राजद ने अरुण शाह को सिंबल दिया है, वहीं वीआईपी सकलदेव बिंद को मैदान में उतार दिया है. इसी प्रकार गौरा बौराम से राजद ने अफजल अली को उतारा, जबकि वीआईपी यहां से मुकेश सहनी के भाई को सिंबल दिया है. वैसे राजद ने यहां से अपना सिंबल वापास ले लिया है. सबसे अनोखा मामला आलम नगर का है. आलमनगर से नवीन कुमार ने राजद और वीआईपी दोनों दलों के उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया है. कहा जा रहा है कि वो एक नामांकन वापस लेंगे.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की नेतृत्व, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में
The post Bihar Election 2025: बिहार में महागठबंधन की खुल गयी गांठ, 9 सीटों पर आपस में ही लड़ रहे हैं RJD, कांग्रेस और CPI appeared first on Naya Vichar.