Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दल हिंदुस्तानीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दोनों चरणों के चुनाव के लिए एक साथ नामों की घोषणा की है. कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, जिनमें जनरल और अनुसूचित जाति वर्ग दोनों से लोगों को मौका दिया गया है. पहले चरण में CPI- ML ने 14 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें भोरे, जीरादेई, दरौली, दरौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी सीटें शामिल हैं.
#Bihar #Patna: #विधानसभा_चुनाव को लेकर CPI (ML) ने अपनी 20 उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी की। इसमें से 14 उम्मीदवारों ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। #BiharElection2025 @airnewsalerts @ddnewsBihar pic.twitter.com/PfRjcGCyJ6
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) October 18, 2025
पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम
CPI- ML ने भोरे से धनंजय, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम, दरौंडा से अमरनाथ यादव, कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, राजगीर से विश्वनाथ चौधरी, दीघा से दिव्या गौतम, फुलवारी से गोपाल रविदास, पालीगंज से संदीप सौरभ, आरा से क्यामुदीन अंसारी, अगिआंव से शिव प्रकाश रंजन, तरारी से मदन सिंह और डुमरांव से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
पहली सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. भोरे सीट से पार्टी टिकट पर जितेंद्र पासवान ने भी नामांकन किया था, लेकिन भाकपा-माले ने धनंजय को ही अपना ऑफिसियल उम्मीदवार माना है. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी.
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट
दूसरे चरण के लिए पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इनमें सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पिपरा (सुपौल) से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, करकट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह और घोसी से राम बली सिंह यादव को टिकट दिया गया है.
भाकपा-माले महागठबंधन के तहत राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अभी तक सीटों के बंटवारे पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है. यही वजह है कि पहले चरण में कई जगहों पर महागठबंधन के साथी दलों के उम्मीदवार आपस में दोस्ताना मुकाबले में हैं.
इसे भी पढ़ें: चिराग के 17 उम्मीदवार को राजद, 4 को लेफ्ट और 2 को कांग्रेस उम्मीदवार देंगे टक्कर, देखिये सीटों के नाम
The post बिहार चुनाव को लेकर CPI- ML ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस सीट से कौन बना उम्मीदवार appeared first on Naya Vichar.