Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेतृत्वक बयानबाजी खूब हो रही है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. NDA में भी सीट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के बीच काफी माथापच्ची हुई. कई दौर तक चले बैठकों के बाद बीजेपी, जदयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो के बीच सब तय हो गया. लेकिन विपक्षी गठबंधन में अभी भी घमासान मचा हुआ है.
इसी बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध पर नित्यानंद राय ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल अब तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ कौन मैदान में उतरेगा, क्योंकि उन्हें पहले से अपनी हार दिख रही है.
पटना: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी संशय बरकरार. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने ली चुटकी. बोले- महागठबंधन के दल अब तक तय नहीं कर पाए कि NDA उम्मीदवार के खिलाफ कौन उतरेगा, क्योंकि उन्हें पहले से अपनी हार दिख रही है.#BiharElections2025 #NDA #Mahagathbandhan… pic.twitter.com/BkcwN8vijs
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 18, 2025
महागठबंधन के उम्मीदवार टिकट लेने से हिचकिचा रहे
नित्यानंद राय ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति न बनना उनकी कमजोरी को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में है और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. राय ने कहा, “महागठबंधन के कई संभावित उम्मीदवार अब टिकट लेने से भी हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि परिणाम उनके पक्ष में नहीं आएंगे.”
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी देश में बहा रहे विकास की गंगा
भाजपा नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है. एनडीए प्रशासन ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर काम करते हुए 30 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि 2047 तक हिंदुस्तान को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर प्रशासन आगे बढ़ रही है, जबकि विपक्ष के पास अब जनता के सामने कहने को कुछ नहीं बचा है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: चिराग के 17 उम्मीदवार को राजद, 4 को लेफ्ट और 2 को कांग्रेस उम्मीदवार देंगे टक्कर, देखिये सीटों के नाम
The post महागठबंधन वाले क्यों तय नहीं कर पा रहे उम्मीदवार, बीजेपी के बड़े नेता ने बताई वजह appeared first on Naya Vichar.