Dhanbad News: जेआरडीए खोलेगा मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, क्रेडिट लिंकेज मॉडल के तहत दी जायेगी ट्रेनिंगDhanbad News: शोभित रंजन, धनबाद : बेलगड़िया क्षेत्र की पहचान अब सिर्फ विस्थापन व संकट से नहीं, बल्कि रोजगार व कौशल विकास के नए केंद्र के रूप में होगी. जिला प्रशासन की पहल पर यहां मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा. जिससे स्थानीय युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. यह केंद्र झरिया पुनर्वास योजना के तहत बेलगड़िया को कौशल व आत्मनिर्भरता के केंद्र के रूप में विकसित करेगा. यह पहल झरिया पुनर्वास परियोजना का हिस्सा है. इससे बेलगड़िया में रह रहे लोगों को रोजगार सहज तरीके से मिल पायेगा.
कौशल से मिलेगा रोजगार, बदलेगा बेलगड़िया का चेहरा
प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, बार बेंडिंग, मेंटेनेंस और कंस्ट्रक्शन फील्ड जैसी प्रमुख ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए रांची की प्रेजापैन आइआइटी नामक एक कंपनी से युवाओं को ट्रैनिंग देने की बात चल रही है. साथ ही, कंप्यूटर कोर्स के लिए नीलेट द्वारा विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है. यह पूरी ट्रेनिंग रेजिडेंशियल मॉडल पर आधारित होगी, जहां प्रशिक्षुओं को रहना व सीखना दोनों एक ही परिसर में होगा.
सीएसआर फंड से बनेगा रोजगार का नया मॉडल
जानकारी के अनुसार इस महत्वाकांक्षी परियोजना में बीसीसीएल के सीएसआर फंड भी शामिल होगा. ट्रेनिंग कार्यक्रम क्रेडिट लिंकेज मॉडल पर आधारित होगा, यानी चयनित युवाओं से एक नाममात्र की फीस ली जाएगी, जिसे वे नौकरी मिलने के बाद किस्तों में चुकाएंगे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युवाओं में जिम्मेदारी की भावना बनी रहे और उन्हें यह महसूस हो कि वे अपने भविष्य में खुद निवेश कर रहे हैं.
देश-विदेश में रोजगार का अवसर, युवाओं में नई उम्मीद
प्रशिक्षित युवाओं को न केवल देश बल्कि विदेशों में भी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रमों में इंटरनेशनल ट्रेड स्किल, ट्रेड नर्सिंग, कंस्ट्रक्शन, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन, मैन्युफैक्चरिंग आदि को शामिल किया गया है. इन कोर्सों में प्रवेश के लिए योग्यता पांचवीं से 12वीं तक व आयु सीमा 18 से 32 वर्ष रखी गई है. प्रत्येक बैच में लगभग 30 प्रशिक्षु होंगे, जिनकी ट्रेनिंग अवधि दो से तीन महीने की होगी.
छह माह में शुरू होगा सेंटर
झरिया के लोगों को अपने क्षेत्र को छोड़ने में सबसे बड़ी चिंता रोजगार की होती है. विस्थापित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेलगाड़िया में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जा रहा है. सेंटर अगले छह माह में शुरू होने की उम्मीद है. जहां युवाओं को आवासीय ट्रेनिंग दिया जाएगा. उन्हें तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे अपने दम पर रोजगार हासिल कर सकें. हमारा लक्ष्य है कि कोई भी विस्थापित परिवार बेरोजगारी के कारण अपना इलाका छोड़ने को मजबूर ना हो.
आदित्य रंजन, डीसी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगे बेलगड़िया के विस्थापित appeared first on Naya Vichar.