Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार ने दिवाली और काली पूजा पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद जिला हमेशा से सौहार्द और भाईचारे की मिसाल रहा है और इसी भावना के साथ सभी पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष भी दीपावली और काली पूजा शांति, खुशी और उल्लास के माहौल में संपन्न होगी. उन्होंने कहा : त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी की है. सभी थाना क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल तैनात किये गये हैं. बाजार, मॉल, ज्वेलरी शॉप, बैंक तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किये गये हैं. प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ायी गयी है. एसएसपी ने लोगों से अपील की कि पटाखे जलाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को अकेले पटाखा नहीं फोड़ने दें. निर्धारित समय सीमा का पालन करें. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या आपात स्थिति हो, तो पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 पर तुरंत संपर्क करें. इसके अलावा स्थानीय थाना या किसी भी पुलिस पदाधिकारी से संपर्क कर मदद ली जा सकती है. कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी एसएसपी ने कहा कि दिवाली व काली पूजा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. तीन शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी मौजूद है. किसी भी तरह की सूचना डायल 112 के साथ कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8210840901 पर दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: शांति और सुरक्षा के साथ मनायें त्योहार : एसएसपी appeared first on Naya Vichar.