Dhanbad News: झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) सहित बोकारो, गोड्डा व पलामू प्रशासनी इंजीनियरिंग कॉलेज में पठन-पाठन के लिए नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति के लिए 373 अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि 25 सितंबर 2025 तक हार्ड कॉपी जमा नहीं की. हार्ड कॉपी जमा नहीं किये जाने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है. इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने वैसे अभ्यर्थियों को एक मौका देते हुए 24 अक्तूबर 2025 तक वांछित कागजात हाथों-हाथ या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से विवि में जमा करने का निर्देश दिया है. जेयूटी सहित तीनों प्रशासनी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 35 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. इनमें बोकारो में 04, गोड्डा में 04, जेयूटी में 02 और पलामू में 25 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार का संशय होने पर वे ई-मेल आइडी विवि के रजिस्ट्रार से ईमेल के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हार्ड कॉपी जमा नहीं करनेवाले अभ्यर्थियों की संख्या :
बोकारो इंजीनियरिंग कॉलेज 53, पलामू इंजीनियरिंग कॉलेज – 90 (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), 13 (कैमिस्ट्री), 54 (सिविल), 26 (सीएसइ), 36 (इइइ), 05 (अंग्रेजी), 10 (जियोलॉजी), 20 (मैथ), 12 (फिजिक्स), गोड्डा इंजीनियरिंग कॉलेज (33), जेयूटी -21 डाटा साइंस) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए 24 अक्तूबर तक मौका appeared first on Naya Vichar.