Dhanbad News: झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी के नामांकन एवं आशीर्वाद रैली में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मंच पर उपस्थित थे. विधायक श्री सिन्हा ने एनडीए की नीतियों व बिहार के विकास को लेकर जनता से समर्थन की अपील की. कहा कि बिहार की धरती अब फिर तैयार है, एक बार फिर एन डी ए प्रशासन, इस बार विकसित बिहार. उन्होंने रजौली में बजरंग बली चौक स्थित भाजपा कार्यालय में रजौली विधानसभा से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी विमल राजवंशी के नामांकन हेतु तैयारी बैठक में सहभागिता की. सनद हो कि धनबाद विधायक को दो विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: बिहार में फिर बनेगी एनडीए की प्रशासन : राज सिन्हा appeared first on Naya Vichar.