Happy Choti Diwali 2025 Wishes In Hindi: छोटी दिवाली, दीपावली के पांच दिन चलने वाले त्योहार का दूसरा दिन होता है. हर साल यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इसे नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग घर में यम दीपक जलाते हैं, पूजा करते हैं और अपने प्रियजनों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं देकर खुशी मनाते हैं. कई जगहों पर इस दिन दोस्तों, रिश्तेदारों या ऑफिस में छोटी दिवाली का सेलिब्रेशन भी किया जाता है. अगर आप भी इस खास मौके पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए छोटी दिवाली के बधाई संदेश के जरिए सबको हैप्पी छोटी दिवाली विश कर सकते हैं.
Happy Choti Diwali 2025: दीपावली आए तो दीप जलाए
जब दीपावली आए, तो दीप जरूर जलाएं,
खुशियों की फुलझड़ियाँ हर दिल में जगमगाएं,
धूम-धड़ाका हो, हंसी की गूंज उठे चारों ओर,
छोटी दिवाली पर हर मन में खुशियां समा जाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली 2025
Happy Choti Diwali 2025: सुख-समृद्धि का दीप जलाएं
सुख और समृद्धि आपके जीवन में आए,
मां लक्ष्मी हर दिन आपके द्वार सजाए,
कभी ना हो दुख का कोई साया,
हर पल में उजाला ही उजाला छा जाए।
छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं 2025!
Happy Choti Diwali 2025: पूजा से भरी थाली, मन में खुशहाली
पूजा से सजी थाली है,
हर तरफ रौनक और खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार प्यारा,
क्योंकि आज छोटी दिवाली का दिन न्यारा।
आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली 2025 की शुभकामनाएं!
Happy Choti Diwali 2025: रिश्तों में रोशनी फैलाएं
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बढ़ता है विश्वास,
विश्वास से मजबूत होते हैं रिश्ते,
और रिश्तों से सजता है हर खास!
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!
Happy Choti Diwali 2025: दीपों से जगमगाए जीवन
दीपक के प्रकाश की तरह ही,
आपके जीवन में उजियारा हो,
हर सुबह नई उम्मीदें लाए,
छोटी दिवाली आपका साल रोशन कर जाए।
Happy Choti Diwali 2025
Happy Choti Diwali 2025: मुस्कान से सजाओ ये रात
हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ,
भूल जाओ सारे ग़म पुराने,
छोटी दिवाली पर सबको गले लगाओ। हैप्पी छोटी दिवाली 2025
Happy Choti Diwali 2025: अच्छाई की विजय का पर्व
अच्छाई की बुराई पर हो विजय,
हर दिल में प्रेम और उजाला रहे,
छोटी दिवाली मनाएं उमंग के साथ,
खुशियों से आपका घर आंगन महके।
Happy Choti Diwali 2025
Happy Choti Diwali 2025: नरकासुर से निकला प्रकाश का संदेश
नरकासुर का हुआ उद्धार,
तभी जग में फैला उजियार,
सत्य और धर्म का करें प्रचार,
छोटी दिवाली मनाएं दिल से बारंबार।
हैप्पी छोटी दिवाली 2025
ये भी पढ़ें: Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर घर में समृद्धि लाने के लिए जलाएं इतने दीपक, जानें दिया रखने की सही दिशा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
The post Happy Choti Diwali 2025 Wishes: भेजें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ढेर सारी शुभकामनाएं appeared first on Naya Vichar.