Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पार्टियों को छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में जेडीयू के एक और नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू के दो बार विधायक रह चुके जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने आज इस्तीफे का एलान कर दिया.
टिकट नहीं मिलने पर जाहिर की नाराजगी
अशोक कुमार सिंह ने रफीगंज विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की. आज रविवार को कर्म गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू से इस्तीफा दे दिया है. वे और उनके कार्यकर्ता नीतीश कुमार के साथ हैं. औरंगाबाद की पांच विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के लिए काम करेंगे लेकिन रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से अलग रहेंगे.
17 अक्टूबर को ही दी थी इस्तीफे की जानकारी
उन्होंने यह भी कहा, जिस व्यक्ति ने नीतीश कुमार का विरोध किया वही अचानक पार्टी का प्रत्याशी बन गया. लोजपा से अचानक जदयू में चला गया और फिर उसे टिकट भी मिल गया. मालूम हो एनडीए की तरफ से प्रमोद कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. 17 अक्टूबर को ही अशोक सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन वजह नहीं बताई थी. आज प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने वजह भी खुलकर बता दी.
फेसबुक पर क्या लिखा था?
17 अक्टूबर को फेसबुक के जरिये इस्तीफे को शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, औरंगाबाद जिला जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष पद से मैंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को दे दिया है. ऐसे में पार्टी ने तत्काल प्रभाव से नई नियुक्ति करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह को औरंगाबाद जिला जनता दल यूनाइटेड का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया. इस इस्तीफे से जेडीयू में हलचल तेज हो गई है.
Also Read: Bihar Election 2025: लंदन से पढ़कर आई बाहुबली की बेटी BJP को देंगी टक्कर, जानिये RJD कैंडिडेट शिवानी शुक्ला के बारे में
The post Bihar Election News: जेडीयू के दो बार विधायक रहे इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, आज खुलकर बताई नाराजगी की वजह appeared first on Naya Vichar.