ISB Scholarship: जब भी उच्च शिक्षा की बात आती है तो आर्थिक रूप से कमजोर घर से आने वाले छात्रों के सामने सबसे बड़ी दुविधा होती है मोटी फीस. हालांकि, ऐसे छात्रों के लिए ही कई तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिससे कोई भी टेलेंटेड स्टूडेंट अपने सपनों को पूरा करने से पीछे न छूट जाए. वहीं अब इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने तापड़िया फैमिली स्कॉलरशिप की घोषणा की है.
इन कोर्स के छात्रों की ट्यूशन फीस होगी माफ
इस स्कॉलरशिप (Scholarship For ISB) के जरिए पहले पांच साल में 50 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस स्कॉलरशिप में ISB के मेन कोर्स जैसे कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP Course) और हाल ही में शुरू किए गए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर यंग लीडर्स (PGP VL) की ट्यूशन फीस शामिल है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य है छात्रों को फ्री शिक्षा देना.
छात्रों को मिले फ्री एजुकेशन
इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य है छात्रों को गुणवत्ता वाली शिक्षा देना और साथ ही उच्च शिक्षा में ज्यादा-से-ज्यादा कमजोर परिवार से आने वाले मेहनती छात्रों की स्थिति मजबूत करना. वहीं अब ऐसे छात्र जो बिजनेस स्कूल में पढ़कर भविष्य में कुछ करना चाहते हैं उनके लिए फीस रुकावट नहीं बनेगी.
स्कॉलरशिप को मिली मंजूरी
इस स्कॉलरशिप की पहल को ISB के डीन मदन पिल्लुटला, तापड़िया परिवार के सदस्य और अन्य रिप्रजेंटेटिव की मौजूदगी में मंजूरी दी गई. इस पहल के लिए महावीर प्रसाद तापड़िया ने कहा कि एजुकेशन हमेशा से विकास का आधार रहा है. ऐसे में इस स्कॉलरशिप की मदद से ISB के छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस स्कॉलरशिप के जरिए देश के अगले लीडर्स को तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इस वर्ग के छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप, यहां देखें डिटेल्स
The post बिजनेस कोर्स की पढ़ाई हो गई आसान, छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप appeared first on Naya Vichar.