Bihar News: 20 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जायेगा. इससे पहले पटना में खास तैयारी कर ली गई है. दरअसल, पटना जिला को चार जोन में बांटा गया है. फायर ब्रिग्रेड की टीम को 45 प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को डीआईजी मनोज नट ने हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में अनुमंडल और जिला अग्निशमन पदाधिकारियों को कई आदेश दिये गये.
अलर्ट मोड में अग्निशमन विभाग की टीम
उन्होंने बताया कि दीवाली के दौरान पूरे पटना शहर को चार जोन में बांटकर अग्निशमन की तैयारी की गयी है. पतली गलियों में वाटर मिस्ट बाइक के साथ फायर ब्रिगेड के जवान लगातार गश्त करेंगे. टोटल 45 संवेदनशील पॉइंट्स चिह्नित किए गए हैं, जहां फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां हर समय तैयार रहेंगी. लगभग 350 अग्निशमन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. किसी भी आग की घटना की जानकारी मिलते ही 2 से 5 मिनट के अंदर क्विक रिस्पॉन्स देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लोगों से अपील की गयी है कि डायल 101 या फिर 112 पर तत्काल सूचना दें.
लोगों से की गई ये अपील
लोगों से अपील की गयी है कि घर में पटाखा नहीं जलाएं और अधिक पटाखों का भंडारण नहीं करें. दुकानदारों से कहा गया है कि पूजा के बाद दीपक या अगरबत्ती जलती नहीं छोड़ें. साथ ही, पतले तारों पर अधिक वोल्टेज के बल्ब नहीं लगाएं. पटाखे फोड़ते समय पास में पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें. अग्निशमन विभाग ने कहा है कि घी या तेल के दिये कभी भी कपड़े या ज्वलनशील वस्तुओं के पास नहीं जलाएं और सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें.
जिला अग्निशमन की तरफ से जारी किये गए जरूरी नंबर-
- राज्य नियंत्रण कक्ष- 74858058182-
- जिला नियंत्रण कक्ष-7485805821
- फुलवारीशरीफ-7485806113
- लोदीपुर- 7485805820
- कंकड़बाग- 7485806121-22
- दानापुर- 7485806118
- पालीगंज-7485805919
- मसौढ़ी- 7485805894
- बाढ़- 9241894743
- सचिवालय- 7485806124
- पटना सिटी-7485805816
Also Read: Bihar News: मैरवा में पिकअप-बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क किया जाम
The post Bihar News: दीवाली से पहले चार जोन में बंटा पटना, इन 45 प्वाइंट पर की गई ये खास तैयारी appeared first on Naya Vichar.