– मामला प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला से है जुड़ा – बीआरसी के समन्वयक के समझाने के बाद भी नहीं मानी पूर्व प्रभारी एचएम वीणा कुमारी – पूर्व एचएम की मनमानी से स्कूल में मध्याह्न भोजन का संचालन प्रभावित प्रतापगंज. प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला बूथ संख्या 14 के पूर्व प्रभारी एचएम बीणा कुमारी द्वारा बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिन्हा को अब तक स्कूल का चाबी नहीं दिया गया है. इसके कारण स्कूल का दैनिक कार्य सहित मध्याह्न भोजन संचालन प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर स्कूल में मतदान केन्द्र बनाया गया है. प्रधान शिक्षक अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने एक पत्र लिखकर इन सबों की जानकारी बीईओ शिल्पा कुमारी और गोविंदपुर पंचायत नियोजन इकाई को दी. इसके बाद बीईओ ने गोविंदपुर बीआरसी के समन्वयक उद्यानंद झा और संचालक अरबेन्दु शेखर को स्कूल भेजकर समस्या का निदान करने का निर्देश दिया. बीईओ के निर्देश पर समन्वयक और संचालक स्कूल पहुंच कर बैठक की. बैठक में पूर्व एचएम वीणा कुमारी को बुलाया गया. समन्वयक ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि वीणा कुमारी का निलंबन पंचायत नियोजन इकाई द्वारा किया गया है. पत्र प्राप्ति के बाद भी वीणा कुमारी द्वारा मेन गेट, वर्ग कक्ष, एमडीएम कक्ष आकर खोलती और बंद करती है जो उचित नहीं है. विधानसभा चुनाव को लेकर स्कूल में मतदान केन्द्र बनाया गया है. मतदान पदाधिकारी और कर्मचारियों के लिए स्कूल की मरम्मत, साफ-सफाई, पानी, बिजली, शौचालय आदि का कार्य कराया जाना है. पूर्व एचएम द्वारा जबरन प्रधान शिक्षक को स्कूल का चाबी नहीं दिया जा रहा है. समन्वयक ने कहा कि निलंबन अवधि में मूल विद्यालय प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला गोविंदपुर वार्ड नंबर 12 में पूर्व एचएम का आना वर्जित है और निलंबन अवधि में पूर्व एचएम का मुख्यालय सुमरित कन्या मध्य विद्यालय प्रतापगंज से अनुपस्थित विवरणी प्राप्त कर प्रधान शिक्षक श्री सिन्हा को ससमय देंगे. इतना समझाने के बाद भी पूर्व प्रभारी एचएम वीणा कुमारी ने स्कूल की चाबी नहीं दी. इसके बाद समन्वयक ने इसकी सूचना बीईओ को दे दी. बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, सचिव अमला देवी, अभिषेक झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वर्तमान एचएम को स्कूल का चाबी नहीं दे रही पूर्व प्रभारी एचएम appeared first on Naya Vichar.