15 अगस्त किसान निवालाल चौक के बसंत विहार में हुई थी घटना पूर्णिया. दो गुटों के बीच हुई गोलीबाड़ी कांड में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त नेवालाल चौक के बसंत बिहार का छोटू सिंह को मरंगा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में पूर्व में तीन आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में पुलिस की ओर से प्राथमिक की दर्ज हुई थी. दोनों पक्षों की ओर से 15 नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया. नामजद लोगों में एक पक्ष के साहिल सौरभ, छोटू सिंह मुख्य आरोपी है, जबकि दूसरे पास के मरंगा के छोटू यादव,लल्लू यादव एवं राकेश यादव उर्फ राका को नामजद किया गया है.गौरतलब है कि यह घटना बीते 15 अगस्त की शाम दो दबंग गुटों के बीच मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास हुई थी. इस अंधाधुंध फायरिंग में साइकिल सवार एक किशोर गोली का शिकार हो गया था.उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया था.गोलीबाड़ी कांड का मुख्य कारण आमने सामने आ रहे गाड़ियों के बीच साइड नहीं देना था.इसके बाद दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई,जिससे पूरा बसंत विहार का इलाका दहल गया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गोलीबारी कांड का फरार अभियुक्त छोटू सिंह गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.