Samastipur News:रोसड़ा : दीपावली पर्व को लेकर शनिवार को रोसड़ा बाजार में जबरदस्त रौनक देखी गई. सुबह से ही लोगों की भीड़ पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटी रही. गणेश-लक्ष्मी की आकर्षक मूर्तियों, दीयों, अगरबत्तियों व सजावटी सामानों की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतारें लगी रही. बाजार में झिलमिल लाइट, बल्ब व इलेक्ट्रॉनिक सजावट की वस्तुओं की बिक्री जोरदार रही. कई परिवार अपने घरों व दुकानों को रोशन करने के लिए आकर्षक एलईडी लाइटें व झालरें खरीदते नजर आये. वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, फ्रिज, मिक्सर-ग्राइंडर आदि की भी जमकर बिक्री हुई. रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही. नये परिधानों की खरीदारी में स्त्रीएं व युवतियां खासे उत्साहित दिखी. शिशु भी नये कपड़े व खिलौनों की दुकानों पर मनपसंद सामान खरीदते नजर आये. वहीं पटाखों की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ रही. लोग सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों के लिए हल्के पटाखे व फुलझड़ियां खरीदते दिखे. पूरे बाजार में दीपावली की खुशियों का उत्साह छाया रहा. दुकानदारों के चेहरों पर संतोष एवं ग्राहकों के चेहरों पर उल्लास झलक रहा था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:दीपावली की रौनक से गुलजार हुआ रोसड़ा बाजार appeared first on Naya Vichar.