Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में जगमग रोशनी के साथ दीपोत्सव का आगाज हुआ. एक साथ 26 लाख से ज्यादा दीयों से जगमग राम नगरी ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. दीपोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता के प्रतीकात्मक स्वरूपों का ‘राज्याभिषेक’ कर किया. राज्याभिषेक समारोह के दौरान राम कथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने के बाद सरयू की महाआरती में शामिल हुए. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 26 लाख से अधिक दीप जलाए गए हैं.
सीएम योगी ने दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “मैं दीपोत्सव 2025 पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. दीपोत्सव के इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश की एक पहचान बनाने का प्रयास किया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों की पहचान से समझौता न हो और कोई भी उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे, उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की प्रशासन बनने के बाद, हमने निरंतर प्रयास किए हैं.”
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “I extend my wishes to the people of the state on Deepotsav 2025. Through this program of Deepotsav, we have tried to create an identity for Uttar Pradesh. To ensure that the identity of the citizens of Uttar Pradesh is not… pic.twitter.com/UxcXwSPhmR
— ANI (@ANI) October 19, 2025
दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का मिला प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के दौरान बनाए गए दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाण पत्र प्राप्त किए. पहला, एक साथ सबसे ज्यादा लोगों द्वारा ‘दीये’ जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. दूसरा उत्तर प्रदेश प्रशासन के पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से 26,17,215 तेल के दीयों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath receives the certificates of 2 new Guinness World Records created during the #Deepotsav celebrations in Ayodhya
Guinness World Record created for the most people performing ‘diya’ rotation simultaneously, and the largest… pic.twitter.com/cWREYepuwP
— ANI (@ANI) October 19, 2025
लेजर और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन
अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. लेजर और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पूरा सरयू तट दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग कर रहा है.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर लेज़र और लाइट शो के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
(सोर्स: ANI/उत्तर प्रदेश प्रशासन) pic.twitter.com/2PNoumFFPo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
ड्रोन शो का आयोजन
अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर ड्रोन शो चल रहा है. दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर ड्रोन शो चल रहा है।
दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
(सोर्स: ANI/उत्तर प्रदेश प्रशासन) pic.twitter.com/yvivDYHUFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
दुनिया को दिखा दिया दीप कैसे जलाए जाते हैं- सीएम योगी
समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने दीपोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा ‘‘जब हमने 2017 में अयोध्या धाम में दीपोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया, तो इसके पीछे हमारा उद्देश्य दुनिया को यह दिखाना था कि वास्तव में दीप कैसे जलाए जाते हैं.’’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अयोध्या अब ‘‘विकास और विरासत का अद्भुत संगम’’ प्रस्तुत करता है. उत्सव की भव्यता की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 51 लाख दीप जलाए जा रहे हैं. (इनपुट भाषा)
Also Read: Deepotsav 2025: 500 वर्षों तक हमें अपमान सहना पड़ा…अयोध्या में गरजे योगी आदित्यनाथ, सपा और कांग्रेस पर बोला हमला
The post Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 26 लाख से ज्यादा दीयों से रोशन हुई रामनगरी, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.