Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य प्रशासन को घेरा है. उन्होंने राजधानी में लगातार हो रहे वारदात पर चिंता जाहिर की है और रांची पुलिस से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. दरअसल वे शनिवार को रांची के कांके रेड में हुए रेस्टोरेंट संचालक की हत्या के मामले में प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि आम जनता का प्रशासन पर से भरोसा उठ चुका है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों लगातार हो रही हैं हत्या : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल पर राजधानी में हुए वारदात को लेकर लिखा कि कल रात जब लोग धनतेरस की खरीदारी में व्यस्त थे, तब रांची के कांके रोड क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. त्योहार की रौनक के बीच हुई यह वारदात से पूरे शहर दहल गया. अपराधियों के हौसले अब इतने बुलंद हो हैं कि अब भीड़भाड़ और सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी बेखौफ होकर हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं.
Also Read: झारखंड के उद्योग जगत को बड़ा झटका, मशहूर उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा का निधन
कटहल मोड़ पर हुई घटना को भी बाबूलाल मरांडी ने उठाया
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने आगे लिखा कि अभी दो दिन पहले ही कटहल मोड़ पर अपनी दुकान के बाहर खड़े एक कारोबारी को गोली मार दी गई थी. लगातार दो दिनों के भीतर इस तरह की घटनाएं होना यह दिखाता है कि रांची में कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो गयी है. व्यापारी और आम नागरिक दोनों ही डर के माहौल में जीने के लिए मजबूर हैं. लगातार हो रहे हमलों को रोकने की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन पर है. लेकिन प्रशासन अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय अपनी नाकामी छुपाने में व्यस्त थे. अब आम जनता का इस प्रशासन से भरोसा उठ चुका है.
Also Read: EMI विवाद ने लिया भयानक रूप, देवघर में भाई ने भाई को ट्रक से कुचल कर मार डाला, घटना CCTV में कैद
The post रांची में बढ़ते अपराध ने तोड़ा जनता का भरोसा, बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन को घेरा appeared first on Naya Vichar.