डीएसपी और बीडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी
प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज और रानीगंज बाजार स्थित आधा दर्जन से अधिक मिठाइयों की दुकानों पर डीएसपी कमलेश कुमार, बीडीओ संजय कुमार, डॉ नवीन कुमार ने संयुक्त अभियान चलाकर सैंपल इकट्ठा किया. इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के दिशा- निर्देश पर इमामगंज और रानीगंज के आधा दर्जन से अधिक मिठाइयों की दुकानों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज के चिकित्सक नवीन कुमार की उपस्थिति में सैंपल लिया गया है. उन्होंने बताया कि डुमरिया मोड़ स्थित गुप्ता स्वीट्स, श्रीराम स्वीट्स, महादानी स्वीट्स, श्रीराम स्वीट्स एंड फास्ट फूड सहित अन्य दुकानों से मिठाइयों का सैंपल लिया गया है. उसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है. अगर, जांच में मिलावट पाया गया, तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इधर, प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आधा दर्जन मिठाइयों की दुकानों से सैंपल इकट्ठा appeared first on Naya Vichar.