ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 महादलित टोला शर्मा बस्ती आमगाछी गांव में रविवार सुबह अचानक आग लगने से पांच परिवारों के आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सात बजे घर के पीछे अचानक आग उठी और देखते-देखते आधा दर्जन घरों को अपनी आगोश में ले लिया. हल्ला होने पर गांव के लोग दौड़े व पंप सेट व चापाकल चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में राजेंद्र शर्मा अपने पुत्र व पुत्री के शादी के रखा दो लाख नगद जलकर खाक हो गया. घर में रखे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, जलावन, दो मोबाइल, एक साइकिल व दो बकरी जलकर राख हो गया. अगलगी पीड़ित परिवारों में शंभू शर्मा, महेंद्र शर्मा, पोलाई शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विजय शर्मा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आग से आधा दर्जन घर जले, लाखों की क्षति appeared first on Naya Vichar.