झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना में कार्यरत चौकीदार के 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र को किसी ने अगवा के बाद हत्या कर दी. पांच दिन बाद नाबालिग का शव रतुपार-अररिया सड़क स्थित धान के खेत से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि चौकीदार शिबू चौपाल के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार 12 अक्टूबर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद 14 अक्टूबर को पुलिस में आवेदन देकर अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस अनुसंधान शुरु की. इसी बीच इंस्ट्राग्राम पर फिरौती की मांग हुई. ये फिरौती की मांग परिजन से नहीं कर चौकीदार के घर के समीप बगलगीर के मोबाइल पर इंस्ट्राग्राम के माध्यम से 25 लाख की फिरौती मांगी. इंस्ट्राग्राम की पूरी जानकारी मोबाइल कंपनी को देने में देर हुई. रविवार दोपहर करीब 12 बजे धान के खेत में लाश बरामद किया गया. सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपहरण के बाद हत्या को लेकर परिजन एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. इधर, चौकीदार की पत्नी मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक आदित्य छठवीं का छात्र था. इधर, एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस चार पांच संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस हत्यारे तक पहुंच जाएगी. तत्काल चौकीदार को धैर्य रखने को कहा गया है. घटना स्थल पर एसपी योगेंद्र कुमार व एसएफएल की टीम भी पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : चौकीदार के अपहृत नाबालिग पुत्र की हत्या, खेत में मिला शव appeared first on Naya Vichar.