चिरैया. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने चिरैया विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. श्री यादव ने बताया कि वे सोमवार को सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में बतौर राजद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं अच्छेलाल यादव ने भी बताया कि वे सोमवार को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. इधर बिहार प्रशासन के पूर्व मंत्री स्व. लालबाबू प्रसाद यादव के पुत्र ओमप्रकाश यादव ने भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वे भी सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सुगौली से वीआइपी प्रत्याशी घोषित मोतिहारी. लंबे इंतजार के बाद रविवार को सुगौली से वीआइपी प्रत्याशी मनोज सहनी को पार्टी द्वारा घोषित किया गया है. इस सीट पर पहले से राजद का कब्जा था, जिसके विधायक ई शशि सिंह रहे हैं. टिकट मिलने से जहां वीआईपी समर्थकों में खुशी है, वहीं वर्तमान विधायक शशि सिंह के समर्थकों में मायूसी है. यहां बता दें कि यह वीआईपी का गंठबंधन भाजपा से था, तो 2020 के चुनाव में भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी प्रत्याशी बने थे, जहां राजद प्रत्याशी शशि सिंह की जीत हुई थी. एनडीए व महागंठबंधन के दो विधायकों का टिकट कटा मोतिहारी. बिहार विधान सभा 2025 के चुनाव में पूर्वी चंपारण के 12 विधायकों में दो विधायकों को अपने दल से टिकट नहीं मिला. भाजपा के विधायक सुनील मणि तिवारी गोविंदगंज से टिकट से वंचित हुए, जहां लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को टिकट मिला. वहीं सुगौली विधान सभा में राजद विधायक ई शशि सिंह का टिकट काट वीआईपी के मनोज सहनी को दिया गया. दोनों ही गठबंधन अपने विधायकों का टिकट काट नये चेहरे पर भरोसा किया है. नामांकन का आज अंतिम दिन मोतिहारी. दूसरी चरण के विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है, जहां नामांकन से वंचित प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार एनडीए गठबंधन के अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार को महागंठबंधन के ज्यादातर प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि दीपावली के बावजूद 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा, जो अ्रंतिम दिन होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari : राजद ने लक्ष्मी नारायण को बनाया चिरैया से उम्मीदवार. appeared first on Naya Vichar.