मधुबनी. प्रमंडल स्तरीय विद्यालय स्पोर्ट्सकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत मधुबनी जिला के कुश्ती खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. विदित हो कि अंडर -19 बालक वर्ग में सुरेश कुमार, अमन झा, प्रिंस झा, प्रिंस कुमार, आनंद राज ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 बालक वर्ग में मुरारी कुमार, मोहम्मद रुस्तम, प्रदीप कुमार नायक, कृष्ण कुमार चौपाल, प्रियजन कुमार ने रजत पदक व अंदर 14 बालक वर्ग में पप्पू कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के सचिन पप्पू कुमार यादव, स्पोर्ट्स शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, अभिनव कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, टीम प्रभारी आशीष कुमार, जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं अन्य लोगों बधाई दी. उन्होंने कहा कि चयनित शिशु राज्य स्तरीय विद्यालय स्पोर्ट्सकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : कुश्ती प्रतियोगिता में मधुबनी के खिलाड़ियों का रहा जलवा appeared first on Naya Vichar.