1. 26 लाख दीये जलाकर अयोध्या ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2128 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती
उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में रविवार को दो विश्व कीर्तिमान बनाए गए. भव्य दीपोत्सव समारोह के दौरान एक साथ 26 लाख 17 हजार 215 दीप प्रज्ज्वलित किये गये और 2,128 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की. यह दोनों ही उपलब्धियां विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज की गई हैं. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
2. दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, GRAP-2 लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (GRAP) के दूसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिये हैं, क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
3. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने माता-पिता
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने रविवार को उनके माता-पिता बनने की जानकारी साझा की. परिणीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेटे को जन्म देने की जानकारी दी. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
4. बंगाल की खाड़ी में हलचल, अगले 24 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
5. चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव पर FIR दर्ज
वैशाली की महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
6. Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं ले रहे राहुल गांधी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भले ही अभी तक राहुल गांधी के चुनाव प्रचार का शेड्यूल जारी नहीं किया है. लेकिन बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने राहुल का शेड्यूल जारी कर दिया है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
7. 24 अक्टूबर से बिहार चुनाव रैली में उतरेंगे पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
8. Bihar Election 2025: कई सीटों पर बागियों ने बिगाड़ा समीकरण
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण से पहले पार्टियों में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. टिकट कटने से नाराज कई नेता निर्दलीय मैदान में हैं, जिससे कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय और सियासी समीकरण उलझे गए हैं. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
9. औरंगाबाद में टिकट बंटवारे का बवाल, राजद के तीन विधायकों का पत्ता कटा, समर्थक भड़के
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मचे विवाद के बीच औरंगाबाद के तीन राजद विधायकों का टिकट कट गया है. नवीनगर, रफीगंज और गोह से टिकट कटने से समर्थकों में नाराजगी है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
10. Bihar Elections 2025: महागठबंधन में नहीं सुलझी सीटों की गुत्थी, 8 सीटों पर आपस में भिड़ेंगे राहुल-तेजस्वी और वाम
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है. अब नॉमिनेशन ने के कुछ दिन और हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल सबसे प्रमुख दल राजद ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
11. Gabru Release Date: बॉर्डर 2 के बाद ‘गबरू’, सनी देओल की नई फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ अनाउंसमेंट
सनी देओल ने अपनी नई फिल्म ‘गबरू’ (Gabru) की घोषणा कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी एक बार फिर दमदार एक्शन के साथ लौट रहे हैं. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
12. Nvidia की चिप को चीन में झटका: 95% मार्केट शेयर से 0% पर कैसे पहुंची कंपनी?
दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी Nvidia के CEO जेनसन हुआंग (Jensen Huang) ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है कि उनकी कंपनी चीन के बाजार में 95% से 0% तक गिर गई है. इसका कारण है अमेरिका द्वारा लगाये गए कड़े एक्सपोर्ट बैन, जिनकी वजह से Nvidia अब चीन में अपने एडवांस्ड AI चिप्स नहीं बेच पा रही है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
13. Toyota Century: अब Lexus से भी ज्यादा लग्जरी, Rolls Royce को देगा टक्कर!
टोयोटा (Toyota) अब लग्जरी कार मार्केट में एक नयी इबारत लिखने जा रही है. कंपनी ने अपने Century मॉडल को अब एक अलग ब्रांड के रूप में लॉन्च करने का ऐलान किया है, जो Lexus से भी ज्यादा लग्जरी और एक्सक्लूसिव होगा. सीधा टारगेट है Rolls-Royce और Bentley जैसी प्रीमियम कारों को टक्कर देना. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
14. JEE Main Exam 2026: जनवरी में होगी जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा
इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की समाचार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन्स 2026 परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी हो गया है. सेशन 1 के लिए जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में होगा. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
15. दिवाली को लेकर Google पर पूछे जाते हैं ऐसे चौंकाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनका जवाब
पूरे हिंदुस्तान में दिवाली का फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जाता है. दीप और लाइटों से जगमगाते इस फेस्टिवल की इंटरनेट पर भी बड़ी धूम मची है. इस फेस्टिवल को लेकर इंटरनेट पर कई सवाल पूछे जा रहे हैं. ऐसे में आइए, जानते हैं दिवाली से जुड़े कुछ फैक्ट्स. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
16. दिवाली के दिन करें ये 6 चमत्कारी उपाय, जीवन में हो सकती है धन की बरसात
दिवाली का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. रोशनी के इस मनमोहक त्योहार की रात लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. इस आर्टिकल में कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें दिवाली के दिन करना बहुत ही शुभ माना गया है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
17. पहले वनडे में हिंदुस्तान की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल
पर्थ में स्पोर्ट्से गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हिंदुस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिंदुस्तानीय टीम ने 26 ओवर में 136 रन बनाया और डीएलएस के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 22वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
18. विराट कोहली और रोहित शर्मा हुए फ्लॉप तो गुस्साये फैंस ने कर दी ऐसी डिमांड
करीब 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे. रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए तो कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दोनों के इस खराब प्रदर्शन के बाद हिंदुस्तानीय फैंस गुस्से में हैं. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
19. क्या है ‘नो किंग्स प्रोटेस्ट’, जिसकी आग में जल सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिका में कोई राजा नहीं, कोई राजा नहीं, कोई राजा नहीं! न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर जुटी हजारों लोगों की भीड़ यह नारा लगा रही थी और अमेरिका के उस राष्ट्रपति को सचेत कर रही थी, जिनकी शक्तियां पिछले कुछ महीनों से काफी निरंकुश होती जा रही है. पूरी प्रदर्शन से जुड़ी जानकारी के लिए स्टोरी को यहां पढ़ें.
20. बिहार में सिर्फ दो ST आरक्षित सीट, फिर JMM क्यों लड़ रहा 6 सीटों पर चुनाव
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार में 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जमुई, धमदाहा, चकाई, पिरपैंती और कटोरिया विधानसभा सीटों पर JMM का फोकस आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदाय के वोटरों पर है. साल 2005 से अब तक JMM का बिहार में प्रदर्शन सीमित रहा है, लेकिन इस बार पार्टी अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराने की रणनीति पर काम कर रही है. पूरी समाचार यहां पढ़ें.
The post 20 October Top News: दिवाली पर अयोध्या में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड…दिल्ली में GRAP-2 लागू, बंगाल की खाड़ी में हलचल, एक क्लिक में पढ़ें सोमवार की टॉप 20 समाचार appeared first on Naya Vichar.