इंटर स्त्री कॉलेज पथरगामा में अध्ययनरत छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी अहम जानकारियां दी गयी. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के एमओआईसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने छात्राओं को संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जैसे भविष्य संवारने के लिए पढ़ाई जरूरी है, वैसे ही बेहतर जीवन के लिए स्वास्थ्य की देखभाल भी आवश्यक है. स्वस्थ रहने के लिए समय पर भोजन करना, पोषणयुक्त आहार लेना और नियमित दिनचर्या बनाना बहुत जरूरी है. उन्होंने चेताया कि खाली पेट रहने या अनियमित खानपान से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है. डॉ. पासवान ने साफ-सफाई को भी स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि यदि घर और आसपास का वातावरण स्वच्छ रखा जाए, तो मलेरिया, डेंगू, कालाजार जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं के साथ-साथ समाज को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर रूपेश मिश्रा, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post छात्राओं को दी गयी स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी appeared first on Naya Vichar.