Diwali 2025 Panchang: साल 2025 में दिवाली की तिथि को लेकर कुछ लोगों में भ्रम है. लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को है. इस दिन शाम को लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन कर सकते हैं. अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 03:44 बजे से शुरू हो रही है. शास्त्रों के अनुसार, लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल में अमावस्या तिथि के दौरान करना सबसे शुभ माना जाता है. इसलिए इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का सर्वोत्तम समय 20 अक्टूबर ही है.
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्यास्त के बाद लगभग 2 घंटे का समय प्रदोष काल कहलाता है. यह समय दिन और रात के संधि काल के समान होता है. माना जाता है कि इस दौरान वातावरण में दिव्य ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है.
इस समय की गई पूजा से सफलता, समृद्धि और सुख प्राप्त होता है. विशेष रूप से स्थिर लग्न और प्रदोष काल में पूजा करना लक्ष्मी प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
Diwali 2025 Panchang: पूजन का समय
इस वर्ष दिवाली पर पूजन के लिए मुख्य मुहूर्त और काल इस प्रकार हैं:
ये भी देखें: आज मनाई जा रही है दिवाली, यहां देखें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, आरती और पूजा सामग्री लिस्ट
- प्रदोष काल मुहूर्त (मुख्य): शाम 07:08 बजे से 08:18 बजे तक (1 घंटा 10 मिनट)
- प्रदोष काल: शाम 05:46 बजे से 08:18 बजे तक
- वृषभ काल (स्थिर लग्न): शाम 07:08 बजे से 09:03 बजे तक
- निशिता काल मुहूर्त: रात 11:41 बजे से 12:31 बजे (21 अक्टूबर)
- इस प्रकार, यदि आप 20 अक्टूबर शाम को ही पूजा करें, तो पूजा का समय श्रेष्ठ और फलदायी रहेगा.
The post Diwali 2025 Panchang: दीवाली पर यहां से देखें आज का पंचांग, जानें निशिता काल मुहूर्त appeared first on Naya Vichar.