Delhi Air Quality : दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब हो चुकी है. प्रदूषण बढ़ने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आपात बैठक बुलाई. मौसम और हवा की स्थिति की समीक्षा के बाद GRAP-2 के तहत 12 सूत्रीय एक्शन प्लान लागू करने का फैसला लिया गया. इस फैसले के तहत सफाई, धूल नियंत्रण, ट्रैफिक में कुछ सुधार करना और जनता को सतर्क रहने की अपील जैसे उपाय शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोमवार सुबह का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है. वीडियो जारी करते हुए लिखा–दिल्ली में GRAP-2 लागू होने के बीच इंडिया गेट का ये वीडियो है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इंडिया गेट के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज सुबह 347 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
#WATCH | Visuals from the India Gate as GRAP-2 invoked in Delhi.
The Air Quality Index (AQI) around the India Gate was recorded at 347, in the ‘Severe’ category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/5gbpOvT5hp
— ANI (@ANI) October 20, 2025
यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, GRAP-2 लागू
क्षेत्र | AQI |
---|---|
आनंद विहार | 417 |
नई दिल्ली | 367 |
विजय नगर (गाज़ियाबाद) | 348 |
नोएडा सेक्टर-1 | 344 |
नोएडा | 341 |
गुरुग्राम | 283 |
GRAP स्टेज-II के तहत लागू एक्शन प्लान के बारे में जानें
GRAP-2 के तहत 12 सूत्रीय एक्शन प्लान को रखा गया है. इसे पूरे दिल्ली-एनसीआर में तुरंत लागू कर दिया गया है. यह योजना पहले से चल रहे GRAP-I के सभी उपायों के अलावा है. इसमें एनसीआर के सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अलावा अन्य एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. इस कार्ययोजना में सड़कों की सफाई, धूल नियंत्रण, निर्माण स्थलों की जांच, ट्रैफिक समन्वय और जनता को जागरूक करना जैसे विशेष उपाय शामिल हैं.
सोमवार शाम को हवा और खराब हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज दिवाली है और लोग पटाखे जालाएंगे.इस वजह से वायु प्रदूषण बढ़ सकता है.
The post Delhi Air Quality : इंडिया गेट के पास AQI 347, जानें दूसरे इलाकों का हाल appeared first on Naya Vichar.