Viral Video : वायरल वीडियो में एक व्यक्ति 4 अलग-अलग डिलीवरी ऐप से एक-एक करके दिवाली की मिठाइयां मंगवाता नजर आता है. इसके बाद उसने इन मिठाइयों के साथ जो किया, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये खास वीडियो और जानें क्यों लोग कर रहे हैं शख्स की तारीफ.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कस्टमर ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो और बिग बॉस्केट से मिठाई ऑर्डर करता है. जब डिलीवरी बॉय मिठाई लेकर आते हैं, तो कस्टमर उन्हें वही डिब्बा गिफ्ट करता वीडियो में दिखता है. सबसे पहले स्विगी का डिलीवरी बॉय आता है, और जैसे ही वह ऑर्डर डिलीवर कर रहा होता है, कस्टमर मुस्कुराकर कहता है — “Bro, हैप्पी दिवाली!” कस्टमर की बात सुनकर डिलीवरी बॉय कुछ पल के लिए रुकता है, फिर मुस्कुराते हुए मिठाई ले लेता है. बाकी तीनों ऐप्स के डिलीवरी बॉय के साथ भी वह ऐसा ही करता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : ये आंसू हीं हमारी दीपावली है, ऐसा क्यों बोले प्रेमानंद जी महाराज
वीडियो देखकर लोग भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को the_hungry_plate_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा–इस दिवाली, हमने उन मुस्कानों को और मीठा बनाने का फैसला किया जो हमारी डिलीवरी को खास बनाती हैं.
The post Viral Video : कस्टमर ने मिठाई ऑर्डर करके दिवाली में किया कुछ ऐसा, जीत लिया सबका दिल appeared first on Naya Vichar.