Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी एक महत्वपूर्ण समाचार वैशाली जिले की लालगंज सीट से आ रही है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आदित्य कुमार उर्फ राजा ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस अप्रत्याशित कदम से, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को अब सीधी चुनौती से राहत मिली है. शिवानी शुक्ला बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं और उन्हें महागठबंधन के घटक दल, RJD ने मैदान में उतारा है.
महागठबंधन के दोनों दल थे आमने-सामने
कांग्रेस और RJD दोनों महागठबंधन में सहयोगी हैं, इसलिए माना जा रहा है कि यह फैसला गठबंधन धर्म और आपसी सीट-शेयरिंग फार्मूले के तहत लिया गया है. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि, सोमवार को आदित्य कुमार ने अपना नाम वापस लेकर, लालगंज सीट पर आरजेडी की पकड़ को और मज़बूत कर दिया है.
चुनावी मैदान में उम्मीदवारों की संख्या घटी
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, वैशाली जिले की चुनावी तस्वीर भी बदल गई है. वैशाली की जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले में कुल चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार को नाम वापसी के बाद अब वैशाली जिले में कुल 105 उम्मीदवार चुनावी रण में बचे हैं. नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में लालगंज से एक, महुआ से दो और महनार विधानसभा सीट से एक कैंडिडेट शामिल हैं.
Also Read: ‘3 करोड़ में बेचा गया टिकट’, भाजपा में शामिल होते ही VIP के इस नेता ने RJD पर लगाया आरोप
शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी
DM वर्षा सिंह ने ज़िले में चुनाव की तैयारियों पर ज़ोर देते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) उपलब्ध हैं और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना किसी डर के मतदान करें.
The post महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल शुरू, कांग्रेस उम्मीदवार ने इस सीट से वापिस लिया नामांकन appeared first on Naya Vichar.