Earthquake In Pakistan: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया. पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद इलाके में दहशत फैल गई. झटके से कई घरों को नुकसान भी हुआ है.
गहरे भूकंप से ज्यादा खतरनाक होते हैं उथले भूकंप के झटके
उथले भूकंप, कभी-कभी गहरे भूकंपों से ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से आने वाली भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन ज्यादा हिलती है और इमारतों को ज्यादा नुकसान और हताहत होने की संभावना होती है.
EQ of M: 4.7, On: 20/10/2025 11:12:08 IST, Lat: 30.51 N, Long: 70.41 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/zI0096wbyN— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 20, 2025
भूकंपीय दृष्टि से खतरनाक माना जाता है पाकिस्तान
पाकिस्तान दुनिया के भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय देशों में से एक है. पाक में भूकंप के झटके लगते रहते हैं. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं, जबकि सिंध और पंजाब हिंदुस्तानीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, जिससे यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
The post Earthquake In Pakistan: 4.7 तीव्रता के भूकंप से कांपा पाकिस्तान, 10KM थी गहराई appeared first on Naya Vichar.