Asrani Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन असरानी का सोमवार (20 अक्टूबर 2025) को निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दिवाली त्योहार के मौके पर असरानी जैसे दिग्गज अभिनेता के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. हिन्दी सिनेमा के लीजेंड्री वर्सेटाइल एक्टर में उनकी गिनती होती थी. असरानी लंबे समय से बीमार थे. बीते चार पांच दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. निधन से पहले असरानी ने सभी को दिवाली की बधाई भी दी थी. उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था. 1 जनवरी 1941 को जयपुर में उनका जन्म हुआ था.
कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया अभिनय
असरानी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने शोले, चुपके-चुपके, अभिमान, छोटी सी बात, भूल-भुलैया समेत दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया. फिल्म शोले में असरानी का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी पॉपुलर हुआ था. उनके अभिनय की भी काफी सराहना हुई थी. छोटी सी बात में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी.
बीजेपी नेता ने जताया शोक
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर झारखंड में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा ” असरानी जी के निधन की समाचार अत्यंत दुखद है. अपनी हास्य प्रतिभा से उन्होंने दशकों तक दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उनका निधन हिंदुस्तानीय सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों व प्रशंसकों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.”
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी जी के निधन की समाचार अत्यंत दुखद है। अपनी हास्य प्रतिभा से उन्होंने दशकों तक दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
उनका निधन हिंदुस्तानीय सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों व प्रशंसकों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान… pic.twitter.com/n3g66xisXO
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 20, 2025
The post Asrani Death: नहीं रहे ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’, 84 साल की उम्र में असरानी का निधन appeared first on Naya Vichar.