प्रतिनिधि, बशीरहाट
बशीरहाट में ब्लॉक अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही अब तृणमूल कांग्रेस के ही अंदर बगावत शुरू हो गयी है. बशीरहाट से तृणमूल नेता शरीफुल मंडल को एक नंबर ब्लॉक का पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद बशीरहाट दक्षिण विधानसभा की सात पंचायतों में से पांच के प्रधान व 138 तृणमूल सदस्यों ने उनके अध्यक्ष बनाये जाने का विरोध जताया है. उनका कहना है कि ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बदले जाने पर वे वृहद आंदोलन करेंगे. अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की उस क्षेत्र से पराजय होती है, तो इसका सारा जिम्मा उनलोगों पर नहीं होगा. ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर इन लोगों ने शीर्ष नेतृत्व के पास शिकायत की गयी है. पार्टी के ही सदस्य उक्त ब्लॉक अध्यक्ष को मानने को तैयार नहीं हैं. मालूम हो कि बशीरहाट में ब्लॉक अध्यक्षों के चयन को लेकर पार्टी के भीतर लंबे समय से घमासान मचा हुआ था. शरीफुल मंडल के नाम की घोषणा होते ही रविवार को सीमांत इलाके में इटिंडा में शरीफुल ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दीवार पर लेखन शुरू कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ब्लॉक अध्यक्ष का नाम घोषित होते ही तृणमूल में बगावत शुरू appeared first on Naya Vichar.