पहले की फायरिंग, निशाना चूक जाने पर बदमाश ने रिवॉल्वर की बट से सिर फोड़ा
विधाननगर वार्ड 38 के पूर्व तृणमूल पार्षद निर्मल दत्त हुए हैं जख्मी
संवाददाता, कोलकाता
कालीपूजा के उत्सव के बीच सोमवार की सुबह विधाननगर में तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद व ट्रेड यूनियन नेता निर्मल दत्त पर जानलेवा हमला किया गया. रिवॉल्वर से दो बार फायरिंग की गयी. दोनों बार निशाना चूक जाने पर बदमाश ने बंदूक की बट से हमला कर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद बदमाश फरार हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. दत्त को हमले के बाद अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. निर्मल दत्त विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के पूर्व तृणमूल पार्षद व विधाननगर के आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष हैं. वह सुबह दत्ताबाद इलाके में स्थित वार्ड कार्यालय में काम का निरीक्षण करने गये थे. उसी समय टी-शर्ट पहने एक युवक आया और उन पर गोलियां चलायीं. उसने दो बार गोलियां चलायीं, दोनों ही निशाना चूक गया. जब उसने तीसरी बार गोली चलाने की कोशिश की, तभी निर्मल दत्त ने बदमाश को पकड़ लिया. उनके बीच हाथापाई हुई. फिर बदमाश ने बंदूक की बट से उनके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. जैसे ही आस-पड़ोस के लोग बाहर आये, तब तक बदमाश बंगाल केमिकल्स वाले रास्ते से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इधर, पूर्व पार्षद से आरोपी की पहचान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह नकाब पहना हुआ था, इसलिए वह पहचान नहीं पाये. 8-9 महीने पहले भी ऐसा ही हमला हुआ था. उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए काम करते हैं इसीलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
दत्ताबाद क्षेत्र में वर्षों से बदलाव आया है, पहले यहां शराब की दुकानें थीं, अब यहां सड़कें, बिजली और पानी की तमाम सुविधाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विधाननगर : तृणमूल कांग्रेस के नेता पर जानलेवा हमला appeared first on Naya Vichar.