Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसी के साथ महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर चल रही उठापटक अब और तेज हो गई है.
महागठबंधन ने 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतार नेतृत्वक सरगर्मी बढ़ा दी है. आरजेडी ने इस सूची में जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है. यादव और मुस्लिम मतदाताओं पर अपनी पारंपरिक पकड़ को मजबूत बनाए रखने के साथ ही पार्टी ने इस बार सवर्ण, कुशवाहा और पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक पर भी नजर रखी है.
4 सीट पर कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने
महागठबंधन के सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बिहार में 243 विधानसभा सीट है. महागठबंधन ने 254 सीटों पर उम्मीदवार को उतारा है. 4 सीट पर कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने है. इसमें सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और वैशाली सीट शामिल है. चैनपुर और बाबू बरही सीट पर वीआईपी और आरजेडी आपस में भिड़ती नजर आएगी. 4 सीट छवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर सीट पर कांग्रेस और CPI के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.
राजद के टिकट बंटवारे में यादव-मुस्लिम पर फोकस
जारी सूची के मुताबिक, आरजेडी ने 143 में से 51 यादव उम्मीदवार उतारे हैं. जो कुल उम्मीदवारों का सबसे बड़ा हिस्सा है. इसके अलावा 19 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 14 सवर्ण उम्मीदवारों को भी पार्टी ने मौका दिया है. कुशवाहा समाज पर भी पार्टी का विशेष ध्यान रहा है. 11 उम्मीदवार इसी वर्ग से आते हैं. विश्लेषकों का कहना है कि आरजेडी का यह जातीय समीकरण अपने पारंपरिक गठजोड़ “MY” (मुस्लिम-यादव) से आगे बढ़कर सामाजिक विस्तार की दिशा में उठाया गया कदम है.
कांग्रेस ने 61 सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित
महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने अब तक 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने अपनी पहली सूची 17 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 48 नाम शामिल थे. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चार और सूचियां जारी की गईं. सुपौल से मिन्नत रहमानी को अंतिम नामांकन के रूप में उतारा गया है. कांग्रेस की सूची में 20 सवर्ण उम्मीदवार हैं, जबकि 12 ओबीसी, 5 ईबीसी और 2 अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. पार्टी ने 10 मुसलमान और 10 एससी-एसटी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है.
माले, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने भी संभाला मोर्चा
महागठबंधन के वामपंथी घटक भी मैदान में उतर चुके हैं. माले ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें 9 ओबीसी, 6 एससी, 2 ईबीसी, 1 सवर्ण और 2 मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं. सीपीआई ने 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें 5 ओबीसी, 2 सवर्ण और 2 एससी वर्ग से हैं. वहीं, सीपीआई (एम) ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें तीन ओबीसी और एक एससी प्रत्याशी शामिल है.
आईआईपी और वीआईपी भी मैदान में सक्रिय
आई.पी. गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें 2 ईबीसी और 1 सवर्ण उम्मीदवार शामिल हैं. दूसरी ओर, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें ईबीसी वर्ग के 7, ओबीसी के 5, सवर्ण के 2 और एससी समाज के 1 प्रत्याशी शामिल हैं.
गठबंधन में दरार के संकेत, नेताओं की नाराजगी बढ़ी
हालांकि, टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान जारी है. कई जगहों पर “फ्रेंडली फाइट” की स्थिति बन गई है. पूर्णिया के सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव पर गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा, “12 सीटों पर दोहरे उम्मीदवार उतारना गठबंधन की एकता के खिलाफ है. कांग्रेस को इस पर स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए.”
रितु जायसवाल ने निर्दलीय नामांकन किया
वहीं, टिकट कटने से नाराज राजद नेता रितु जायसवाल ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोमवार को सीतामढ़ी की परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. राजद की यह सूची जारी होने के बाद अब दूसरे चरण की नेतृत्वक तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. मगर जिस तरह से महागठबंधन में अंदरूनी असंतोष और सीटों को लेकर मनमुटाव बढ़ रहा है, उससे साफ है कि चुनावी मैदान में एकजुटता की राह इस बार आसान नहीं होगी.
Also Read: Bihar Election 2025: ढोल-नगाड़ों और समर्थकों के हुजूम के साथ राजेश राम ने भरा पर्चा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- विकास ही मेरा मुद्दा
The post Bihar Election 2025: सीटें 243, उम्मीदवार 254, कई सीटों पर आपस में भिड़े राजद-कांग्रेस, महागठबंधन में ‘फ्रेंडली फाइट’ से बढ़ी मुश्किलें appeared first on Naya Vichar.