Indian Railway : छठ पूजा में रांची से बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को आरक्षित सीटें नहीं मिल रही हैं. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. यात्री अब बसों या निजी वाहनों से यात्रा के विकल्प तलाश रहे हैं. रेलवे द्वारा छठ को लेकर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, लेकिन यह व्यवस्था यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हो रही है. 26 अक्तूबर को रांची रेल डिविजन से पटना के लिए आधा दर्जन ट्रेनें चलेंगी, लेकिन किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
हटिया-पटना ट्रेन के स्लीपर में 99 वेटिंग, थर्ड एसी में 63 वेटिंग और टूएसी में 26 वेटिंग है. रांची-पटना वंदे हिंदुस्तान ट्रेन में चेयरकार में 58 वेटिंग और एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 वेटिंग है. रांची-पटना जनशताब्दी में टूएस में 200 वेटिंग और चेयरकार में 37 वेटिंग है. रांची-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 71 वेटिंग, थर्ड एसी में 30 वेटिंग और टूएसी में 15 वेटिंग है. रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 57 वेटिंग, थर्ड एसी में 43 वेटिंग और टूएसी में 10 वेटिंग है. रांची-आरा ट्रेन के स्लीपर क्लास में 118 वेटिंग है, जबकि थर्ड एसी और टूएसी में वेटिंग टिकट भी नहीं दिया जा रहा है.
राउरकेला-जयनगर ट्रेन के स्लीपर क्लास में 142 वेटिंग और थर्ड एसी में 87 वेटिंग है. वहीं 25 अक्तूबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेन के स्लीपर क्लास में 47 वेटिंग और थर्ड एसी में 11 वेटिंग है. इधर, 25 अक्तूबर को रांची-पटना फ्लाइट का किराया आम दिनों की तुलना में दोगुणा हो गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है.
The post Indian Railway : छठ पर रांची से बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल, फ्लाइट का किराया दोगुना appeared first on Naya Vichar.