Best BTech College: इंजीनियरिंग के लिए IIT ही बेस्ट माना जाता है. लेकिन कई ऐसे और भी कॉलेज हैं जो आईआईटी के बराबर के हैं या फिर उन्हें टक्कर देते हैं. एक ऐसा ही कॉलेज है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT). ऐसा कहा जाता है कि ये कॉलेज आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास को टक्कर देता है. आइए, जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है और क्या ये सच है. साथ ही जानेंगे कि NIT हमीरपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कैसा रहा है.
NIT Hamirpur NIRF Ranking: देखें एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग
NIT Hamirpur की स्थापना 1986 में आरईसी हमीरपुर के रूप में हुई थी. वहीं 2007 में इसे शिक्षा मंत्रालय के तहत, राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया. वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, NIT Hamirpur को एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में आर्किटेक्चर और प्लानिंग कैटेगरी में 30वां स्थान दिया गया. वहीं इंजीनियरिंग कैटेगरी में इसे 97वां स्थान मिला. इस कॉलेज में छात्रों को गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ-साथ नेशनल लेवल की कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें लाइब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर और सेंट्रल वर्कशॉप आदि शामिल है.
NIT Hamirpur Admission: कैसे मिलता है इंजीनियरिंग में एडमिशन?
एनआईटी हमीरपुर में कई सारे बीटेक कोर्स (BTech Course) कराए जाते हैं. साथ ही यहां डुअल डिग्री कोर्स भी कराया जाता है. इन दोनों ही कोर्स में JEE Mains Score के आधार पर एडमिशन मिलता है. वहीं इसके अलावा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ डिग्री होनी चाहिए. वहीं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट देखें.
NIT Hamirpur Cut Off: क्या था पिछले साल का कटऑफ?
अगर आप भी एनआईटी हमीरपुर में एडमिशन लेना चाहते हैं इससे पहले यहां का कटऑफ देख लें. 2024 के लिए एनआईटी हमीरपुर बीटेक कटऑफ ब्रांच और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग है जैसे कि CSE के लिए सामान्य वर्ग का कटऑफ लगभग 28278 रहा था. वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंक का क्लोजिंग कटऑफ 2025 में लगभग 66968 और सिविल इंजीनियरिंग लगभग 44826 है.
NIT Hamirpur CSE Package: एनआईटी हमीरपुर का प्लेसमेंट
हाल की बात करें तो कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (डुअल डिग्री) के एक स्टूडेंट को इस साल 3.40 रुपए सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर मिला है. ये इस साल का Highest Package है. वहीं पिछले साल NIT Hamirpur का पैकेज 2.05 करोड़ रुपए सालाना था. इस साल अब तक इंस्टीट्यूट के किसी भी छात्र को मिला सबसे ज्यादा पैकेज है. इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के छात्र को 1.68 करोड़ रुपए का पैकेज मिला. वहीं प्लेसमेंट के दौरान कुल 15 छात्रों को 40 लाख रुपए से ज्यादा के सालाना पैकेज पर जाॅब ऑफर हुआ और 50 स्टूडेंट को 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला.
NIT Placement: प्लेसमेंट में शामिल होने वाली कुछ प्रमुख कंपनियां
- टेस्ला
- अमेजन
- गूगल
- माइक्रोसॉफ्ट
- क्विजिज
- वेल्स फार्गो
- जेपी मॉर्गन
- सैमसंग
- डेल टेक्नोलॉजीज
- एक्सेंचर
- मिंत्रा
यह भी पढ़ें- BTech IT ब्रांच में तगड़ी कमाई, इन 5 पोस्ट पर सबसे ज्यादा डिमांड
The post IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, CS और इस ब्रांच को मिला लाखों का प्लेसमेंट appeared first on Naya Vichar.