WhatsApp New Feature: अगर आप भी WhatsApp पर रोजाना Unknown नंबर से आने वाले ऑफर, डिस्काउंट या बिजनेस मैसेज से परेशान हैं, तो अब राहत की समाचार है. WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को इन अनचाहे मैसेज से बचाने वाला है.
क्या है WhatsApp का नया Anti-Spam फीचर?
Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp अब ऐसा सिस्टम लाने जा रहा है जिसमें बिजनेस अकाउंट्स को सीमित मैसेज भेजने की अनुमति होगी. यानी अगर कोई कंपनी लगातार बिना रिप्लाई के मैसेज भेजती है, तो उसे यूजर को मैसेज भेजने से रोका जा सकता है.
यह फीचर फिलहाल कुछ देशों में टेस्ट हो रहा है. WhatsApp का मकसद है कि बिजनेस अकाउंट्स पर लगाम लगायी जाए, जो बिना जरूरत के यूजर्स को बार-बार मैसेज भेजते हैं.
WhatsApp New Feature: कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
अगर कोई बिजनेस यूजर को लगातार मैसेज भेजता है और यूजर उनकी चैट का जवाब नहीं देता, तो WhatsApp सिस्टम अपने आप उस बिजनेस को चेतावनी देगा. अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो ऐसे अकाउंट्स को मैसेज भेजने से ब्लॉक कर दिया जाएगा.
यह कदम उसी तरह का है जैसा कि WhatsApp ने कुछ साल पहले Forward Message Limit फीचर के साथ किया था ताकि फेक न्यूज और स्पैम कम किये जा सकें.
WhatsApp Status में भी बड़ा बदलाव
सिर्फ स्पैम रोकने तक ही नहीं, WhatsApp अपने Status Update फीचर को भी बदलने की तैयारी में है. अब इसमें Instagram जैसी Question फीचर टेस्ट हो रही है. साथ ही, यूजर्स को Status में विज्ञापन (ads) भी दिखाई दे सकते हैं.
Meta AI का नया रोल
MetaAI अब WhatsApp में और गहराई से इंटीग्रेट किया जा रहा है, हालांकि end-to-end encryption पहले की तरह सुरक्षित रहेगा. इन अपडेट्स के साथ WhatsApp एक स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली ऐप बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
WhatsApp अब करेगा मैसेज पर लिमिट, स्पैम भेजने वालों की खैर नहीं
WhatsApp पर जरूरी मैसेज या चैट डिलीट हो गई? बस फॉलो करें ये प्रोसेस और मिनटों में करें रिकवर
The post WhatsApp ला रहा नया फीचर! अब Unknown नंबर से नहीं आएंगे परेशान करने वाले मैसेज appeared first on Naya Vichar.