Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन यानी सोमवार को एआईएमआईएम गठबंधन की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं नगर परिषद जहानाबाद के पूर्व उपाध्यक्ष मो. कलामउद्दीन को पुलिस ने नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद थाने में उनकी तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.
थाने में दर्ज हत्या के प्रयास का केस
सदर अस्पताल से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद समर्थकों में काफी आक्रोश फैल गया और नेतृत्वक गलियारे में यह गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी मिली है कि मो. कलामउद्दीन काको थाना इलाके में दर्ज हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में आरोपित हैं और काको थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज हैं.
पीएमसीएच में चल रहा इलाज
इस गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की है. गिरफ्तारी की समाचार मिलते ही उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. गिरफ्तारी के बाद कलामुद्दीन को सदर थाना लाया गया. थाने में उसे अचानक हार्ट अटैक आने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
गिरफ्तारी को साजिश बता रहे समथर्क
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह गिरफ्तारी नेतृत्वक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है. समर्थकों ने इस गिरफ्तारी को साजिश बताते हुए जमकर हंगामा किया है. बता दें बिहार में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. इसका परणाम 14 नवंबर को घोषित होगाा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार के इस जिले में दुरुस्त होगा मोबाइल नेटवर्क, बूथों पर नहीं होगी परेशानी
The post Bihar Election 2025: जहानाबाद में नामांकन के बाद गिरफ्तार प्रत्याशी को आया आर्ट अटैक, पटना रेफर appeared first on Naya Vichar.